scriptघर में हो रहा था श्रीमदभागवत उधर सड़क पर बिखरे पड़े थे परिवार के तीन सदस्यों के शव | Faizabad's three people died in a road accident In Vajeerganj Gonda | Patrika News
अयोध्या

घर में हो रहा था श्रीमदभागवत उधर सड़क पर बिखरे पड़े थे परिवार के तीन सदस्यों के शव

गोंडा में हुए भीषण सड़क हादसे में अयोध्या के पूरा कलंदर इलाके के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

अयोध्याNov 15, 2018 / 12:55 pm

अनूप कुमार

Faizabad's three people died in a road accident In Vajeerganj Gonda

three people died in a road accident In Vajeerganj Gonda


अयोध्या ( फैजाबाद ) जिले के ग्रामीण क्षेत्र पूरा कलंदर में रहने वाले अवधेश कुमार मिश्र के घर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था | घर में वैदिक मंत्रों और श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंगों पर घर परिवार और गांव के लोग आस्था में लीन थे | सब कुछ बहुत अच्छे से चल रहा था ,16 नवंबर को इस 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन और भंडारा होना था | परिवार के कुछ लोग भंडारे की तैयारियों में जुटे थे | इस धार्मिक अनुष्ठान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग शामिल हो इसके लिए श्री मिश्र का पूरा परिवार लगा हुआ था और बड़े पैमाने पर आस-पास के गांव के लोगों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था | लेकिन अचानक कुछ ऐसा हो गया कि चारों तरफ चीख-पुकार मच गई और जिस घर में अध्यात्म और उल्लास की गंगा बह रही थी वहां सिर्फ आंसुओं की धार और चित्कार बची थी | वजह थी परिवार के 2 सदस्यों की एक भीषण सड़क हादसे में अकाल मृत्यु | इस घटना की खबर मिलते ही श्रीमद् भागवत कथा को रोक दिया गया और भंडारे की सभी तैयारियां ठप हो गई हर कोई एक-दूसरे को सिर्फ दिलासा दे रहा था और ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहा था |
गोंडा में हुए भीषण सड़क हादसे में अयोध्या के पूरा कलंदर इलाके के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

बीते बुधवार को अवधेश कुमार मिश्र के बहनोई गोण्डा जनपद के झिलाही बाजार निवासी धर्मेन्द्र शुक्ल नीलगाय से टकरा कर घायल हो जाने की सूचना मिली। इसके बाद अवधेश कुमार मिश्र अपनी बहन साधना शुक्ला व बहन शुक्ला के ममिया ससुर योगेन्द्र मिश्र के साथ कार से बहनोई को लेने जा रहे थे। गोंडा जिले में चन्दापुर के पास एक ट्रक में कार टकरा गई। सुबह लगभग छह बजे हुई इस दुर्घटना में तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुबह करीब 6.30 बजे अवधेश कुमार मिश्र के पिता हरीराम ने मोबाइल पर फोन किया तो पता चला कि तीनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। अवधेश की मां सावित्री व पत्नी साधना मिश्र बदहवास हो गई हैं। श्री मिश्र ने कहा हमारा तो सब लुट गया | घटना के बाद सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया | वहीँ गाँव के लोग कहते रहे कि पूरा परिवार भगवान की पूजा में लीन था फिर भगवान ने ऐसा क्यूँ किया |

Home / Ayodhya / घर में हो रहा था श्रीमदभागवत उधर सड़क पर बिखरे पड़े थे परिवार के तीन सदस्यों के शव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो