script

अयोध्या में विहिप की धर्मसभा के मद्देनज़र बढ़ाई गयी बाबरी पक्षकार इकबाल की सुरक्षा

locationअयोध्याPublished: Nov 17, 2018 12:25:36 pm

बाबरी के मुद्दई इकबाल अंसारी ने सीएम को किया धन्यवाद कहा उम्मीद है अयोध्या में न हो कोई विवाद

CM Yogi Adityanath raises security of Iqbal Due To VHP Dharm Sabha

अयोध्या में विहिप की धर्मसभा के मद्देनज़र बढाई गयी बाबरी पक्षकार इकबाल की सुरक्षा

अयोध्या : बाबरी मस्जिद राम मंदिर मुकदमे में बाबरी मस्जिद के मुद्दई के रूप में जाने जाने वाले मरहूम हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी के परिवार और उनकी सुरक्षा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इजाफा कर दिया है | बताते चले कि लंबे समय से इकबाल अंसारी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे | लेकिन अभी तक उनकी सुरक्षा में इजाफा नहीं किया गया था | बीते दिनों उन्होंने अयोध्या में 24 और 25 नवंबर को होने वाले हिंदू संगठनों के कार्यक्रम के मद्देनजर अपने परिवार की सुरक्षा का हवाला देकर या तो सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की थी ऐसा ना होने की स्थिति में अपने परिवार समेत अयोध्या छोड़कर जाने की बात कही थी | इकबाल अंसारी के बयान के बाद काफी हंगामा भी हुआ था और विश्व हिंदू परिषद संघ और भाजपा के नेताओं ने इकबाल अंसारी पर कई बयान भी जारी किए थे |
बाबरी के मुद्दई इकबाल अंसारी ने सीएम को किया धन्यवाद कहा उम्मीद है अयोध्या में न हो कोई विवाद

वहीं प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने भी मीडिया के सामने अयोध्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों की सुरक्षा इकबाल अंसारी और उनके परिवार की सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा था अयोध्या में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है | बावजूद इसके इकबाल अंसारी अपने बयान पर कायम रहे और लगातार यह कहते रहे कि आगामी 25 नवंबर को अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रायोजित विराट धर्म सभा के दौरान हंगामा भी हो सकता है | ऐसी स्थिति में उनका और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं इसलिए जरूरी है कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए | बताते चलें कि पूर्व से ही इकबाल अंसारी की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात थे अब उनकी सुरक्षा में चार पुलिसकर्मी और एक दरोगा की ड्यूटी लगा दी गई है | इकबाल अंसारी ने सुरक्षा बढ़ाए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है और आशा जगाई है आने वाले दिनों में अयोध्या में होने वाले हिंदू संगठनों के कार्यक्रम से किसी भी प्रकार का कोई विवाद उत्पन्न नहीं होगा |

ट्रेंडिंग वीडियो