scriptसन 1992 के राम मंदिर मंदिर आन्दोलन की याद दिलाएगी विराट धर्मसभा | Ayodhya ready for Dharma Sabha | Patrika News
अयोध्या

सन 1992 के राम मंदिर मंदिर आन्दोलन की याद दिलाएगी विराट धर्मसभा

विशाल मंच पर आसीन होंगे देश के शीर्ष संत विहिप और संघ के बड़े नेता राम मंदिर के लिए उठाएंगे आवाज़

अयोध्याNov 22, 2018 / 05:24 pm

Satya Prakash

ayodhya

सन 1992 के राम मंदिर मंदिर आन्दोलन की याद दिलाएगी विराट धर्मसभा

अयोध्या : विश्व हिन्दू परिषद द्वारा अयोध्या में धर्म सभा के आयोजन को लेकर बड़ा भक्त महल के बगिया में लाखों राम भक्तों को जुटाने के लिए तैयारियां तेज कर दिया गया हैं विहिप के मुताबित 25 नवम्बर को धर्म सभा में शामिल होने वाले लाखों राम भक्त 24 नवम्बर को अयोध्या पहुँच रहे हैं जिनके आने जाने के लिए वाहनों की व्यवस्थाये भी कराई जा रही हैं इसके साथ राम मंदिर निर्माण को लेकर इस पुरे आयोजन में धर्म सभा के तैयार किये जा रहे मंच का विशेष आकर्षण होगा.
अयोध्या में आयोजित होनेवाले धर्म सभा के लिए विशेष रूप से मंच तैयारी की जा रही हैं जिस पर अयोध्या के प्रमुख संत व विहिप के पदाधिकारी मौजूद होंगे यह मंच तीन सेट में बनाया जा रहा हैं जो कि 35 चौड़ा और 75 फुट लंबा 6 फुट 7 फुट और 8 फुट का मंच होगा इसके साथ ही इस मंच को पूर्व में राम मंदिर आन्दोलन से जुड़े हुए स्थानों दिखाया जायेगा और इस धर्म सभा में आ रहे राम भक्तो की सुरक्षा को लेकर पञ्च द्वार बनाये जा रहे हैं तथा इस मैदान की सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा इंतजाम किया जा रहा हैं .
प्रांतीय मिडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि अयोध्या में 25 नवंबर को आयोजित धर्मसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर है बड़ा भक्तमाल बगिया के मैदान में मंच निर्माण के साथ सुरक्षा के दृष्टी से बैरिंग केटिंग और दूर दराज से आने वाले राम भक्तों के लिए बैठने की व्यवस्था सुचारू रूप से कैसे हो इसकी तैयारी तीव्र गति से किया जा रहा है और साथ ही साथ बाहर से 24 नवंबर को ही आसपास के क्षेत्र में रहने वाले राम भक्तों को लाने के लिए वाहन के साथ रहने व भोजन के लिए पूरी तरह प्रबंध किया जा रहा है इसके साथ ही उन राम भक्तों को धर्मसभा आयोजन के बाद गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए भी वाहनों की पूरी व्यवस्था की जा रही है और इसके लिए विहिप के सभी कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे हुए हैं वह स्थान स्थान पर बैठके कर रहे हैं व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं इसके साथ इस आयोजन को लेकर तैयार हो रहा मंच विशेष रूप में होगा है जिसमें सैकड़ो संत इस मंच पर होंगे इसके साथ पूर्व में राम मंदिर के आन्दोलन से जुड़े संस्मरण इस मंच पर दिखाई देगा.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो