script

अयोध्या विवाद केस में अगली सुनवाई 2 अगस्त को, 31 जुलाई तक मध्यस्थता

locationअयोध्याPublished: Jul 18, 2019 12:05:24 pm

अयोध्या विवाद मामले (Ayodhya dispute case) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की अगली सुनवाई 2 अगस्त को होगी।

ayodhya

अयोध्या विवाद केस में अगली सुनवाई 2 अगस्त को, 31 जुलाई तक मध्यस्थता

अयोध्या. अयोध्या विवाद मामले (Ayodhya dispute case) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की अगली सुनवाई 2 अगस्त को होगी। कोर्ट ने कमेटी से अब फाइनल रिपोर्ट सौंपने के लिए 31 जुलाई तक का वक्त यानी इसी दिन सुप्रीम कोर्ट फैसला लेगा कि इस मामले का समाधान मध्यस्थता (Mediation) से निकाला जाएगा या फिर रोजाना सुनवाई से। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई (Chief Justice of India Ranjan Gogoi) की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान बेंच ने 11 जुलाई को इस मुद्दे पर रिपोर्ट मांगी थी। बेंच ने तीन सदस्यों वाली मध्यस्थता समिति के अध्यक्ष और शीर्ष अदालत के पूर्व रिटायर्ड जज एफ एम आई कलीफुल्ला (Former retired judge FMI Kalifulla) से अब तक हुई प्रगति और मौजूदा स्थिति के बारे में 18 जुलाई तक उसे जानकारी देने के लिए कहा था। बेंच ने 11 जुलाई को कहा था कि कथित रिपोर्ट 18 जुलाई को प्राप्त करना आसान होगा जिस दिन यह अदालत आगे के आदेश जारी करेगी। बेंच में जस्टिस एस एस बोबडे, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस ए नजीर भी शामिल हैं। बेंच ने मूल वादियों में शामिल गोपाल सिंह विशारद के एक कानूनी उत्तराधिकारी द्वारा दाखिल आवेदन पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी किया। शीर्ष अदालत ने अयोध्या से लगभग 7 किमी दूर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में मध्यस्थता प्रक्रिया के लिए जगह तय की थी, और कहा था कि मध्यस्थता स्थल से संबंधित, मध्यस्थों के ठहरने के स्थान, उनकी सुरक्षा और यात्रा सहित पर्याप्त व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा शीघ्र व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि कार्यवाही तुरंत शुरू हो सके।

समय बढ़ाने की मांग की थी

10 माई को सर्वोच्च न्यायालय ने मध्यस्थता कमेटी के कार्यालय की समय सीमा को 15 अगस्त के लिए बढ़ा दिया था। तब समिति के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एफएम कलीफुल्ला ने मध्यस्थता में प्रगति का संकेत दिया था और कार्य को पूरा करने के लिए समय बढ़ाने की मांग की थी।

ट्रेंडिंग वीडियो