scriptये हैं ABS फीचर से लैस सबसे सस्ती बाइक्स, जानें कीमत और खासियतें | These are the Most Affordable Bikes Equipped with ABS feature | Patrika News
ऑटोमोबाइल

ये हैं ABS फीचर से लैस सबसे सस्ती बाइक्स, जानें कीमत और खासियतें

बाइक को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए बाइक्स में एबीएस(ABS) एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। अगर आप भी ऐसी ही बाइक खरीदना चाहते हैं?

नई दिल्लीJun 01, 2018 / 03:56 pm

Sajan Chauhan

ABS

ये हैं ABS फीचर से लैस सबसे सस्ती बाइक्स, जानें कीमत और खासियतें

आज के समय में बाइक को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए उसके ब्रेकिंग सिस्टम को और ज्यादा मजबूत बनाया जा रहा है। जिसके लिए बाइक्स में एबीएस(ABS) एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। अगर आप भी ऐसी ही बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको दुनिया की उन बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो कीमत में कम होने के साथ-साथ एबीएस सिस्टम से लैस हैं।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 (TVS Apache RTR 180)
इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है और ये इस सिस्टम से लैस भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती बाइक है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 में 177.4 सीसी का इंजन है जो 16.62 एचपी की पावर और 15.5 एनएम का टार्क पैदा करता है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 93,497 रुपये तय की गई है।

बजाज पल्सर एनएस200 (Bajaj Pulsar NS 200)
बजाज पल्सर एनएस200 में 199.5 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 23.5 एचपी की पावर जनरेट करता है। सिंगल चैनल एबीएस से लैस इस बाइक में दमदार इंजन लगाया गया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,11,411 रुपये तय की गई है।

बजाज डोमिनार 400 (Bajaj Dominar 400)
बजाज डोमिनार 400 में 373.3 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 34.50 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है जो कि अपनी कीमत में सबसे ज्यादा बेहतरीन बाइक्स में से एक है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,60,272 रुपये तय की गई है।

सुजुकी जिक्सर (Suzuki Gixxer)
इस बाइक का एबीएस वेरिएंट हाल ही में लॉन्च किया गया है। ये बाइक भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती सिंगल चैनल एबीएस से लैस बाइक है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 87,250 रुपये तय की गई है।

होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर (Honda CB Hornet 160 R)
होंडा सीबी हॉर्नेट 160 आर में 162.7 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 15.7 एचपी की पावर और 14.5 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। इस बाइक में के फ्रंट व्हील में सिगल चैनल एबीएस लगाया गया है और ये एक बेहद आरामदायक बाइक है, जिसका सीटिंग सिस्टम काफी बेहतरीन है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 90,734 रुपये तय की गई है।

Home / Automobile / ये हैं ABS फीचर से लैस सबसे सस्ती बाइक्स, जानें कीमत और खासियतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो