लग्जरी कार जैसे फीचर्स वाला Ather S340 स्कूटर, कीमत में कम और माइलेज में सबसे आगे
By: Sajan Chauhan
Published: 28 Apr 2018, 12:42 PM IST
Ather S340 स्कूटर की शुरुआत में सिर्फ बेंगलुरु में ही बिक्री की जाएगी। भारत के अन्य शहरों में साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है।
नई स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी अपना लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर एस340 (Ather S340 ) जल्द लॉन्च करने वाली है। इस स्कूटर का पूरा काम हो चुका है और जून से इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। एथर एस340 सबसे पहले 2016 में पेश किया गया था और 72 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकता है। आइए जानते हैं कैसा है ये स्कूटर और कैसे हैं इसके फीचर्स।
Published: 28 Apr 2018, 12:42 PM IST