scriptकंगना रनौत बनेगी बिहार में BJP की स्टार प्रचारक? जानिएं चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस का जवाब | Fadnavis Said PM Modi Will Be Star Campaigner In Bihar Not Kangana | Patrika News
औरंगाबाद

कंगना रनौत बनेगी बिहार में BJP की स्टार प्रचारक? जानिएं चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस का जवाब

बीजेपी कोरोना काल में वर्चुअल रैलियों के माध्यम से अभी से ही जनता के बीच पहुंचने लगी है (Devendra Fadnavis Said PM Modi Will Be Star Campaigner In Bihar Not Kangana Ranaut) (Devendra Fadnavis On Kangana Ranaut) (Bihar News) (Aurangabad News) (Bihar Election)…
 

औरंगाबादSep 14, 2020 / 07:52 pm

Prateek

fadanvis.png

औरंगाबाद,कटिहार: बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी कोरोना काल में वर्चुअल रैलियों के माध्यम से अभी से ही जनता के बीच पहुंचने लगी है। देश में इस समय जमकर सुर्खियां बंटोर रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर विपक्ष ने कहा था कि वह बिहार चुनाव में बीजेपी की स्टार प्रचारक बनेगी। बिहार चुनाव के प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन बातों को सिरे से नकाराते हुए विपक्षियों को करारा जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें

संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले 17 सांसद पाए गए Coronavirus Positive

सोमवार को फडणवीस ने कटिहार के समृद्धि भवन में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान बिहार चुनाव में कंगना के स्टार प्रचारक बनने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘हमारे और देश के सबसे बड़े स्टार मोदी जी हैं, उनके रहते पार्टी को किसी और स्टार की जरूरत नहीं है।’

यह भी पढ़ें

Hindi Diwas : जब IAS officer ने मंच से खोल दी इंग्लिश की पोल और डेढ़ मिनट में समझा दी हिंदी की खूबियां, देखें वीडियो

उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के काम से जनता खुश है। इसी के साथ बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में जो काम 15 साल में हुआ है उसके आधार पर जनता उन्हें वोट देगी और वह बहुमत से जीत भी हासिल करेंगे। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के मुद्दे को बिहार चुनाव में भुनाने की अटकलों ने भी जोर पकड़ा था। इस पर बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या जैसा मुद्दा कोई चुनावी राजनीति का हिस्सा नहीं है।

निर्वाचन आयोग की टीम पहुंची बिहार…

इधर बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग की दो सदस्यीय टीम सोमवार को बिहार के दो दिनों के दौरे पर पहुंची। उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन की अगुवाई में 2 सदस्यीय टीम (जिसमें चंद्र भूषण कुमार भी शामिल हैं) सोमवार को यहां आते ही मुजफ्फरपुर रवाना हो गई। बिहार पहुंची निर्वाचन आयोग की टीम पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बोधगया में बैठक करेगी।

Hindi News/ Aurangabad / कंगना रनौत बनेगी बिहार में BJP की स्टार प्रचारक? जानिएं चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस का जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो