scriptरूस में तख्तापलट कोशिश की अटकलों को राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने किया खारिज | Presidential spokesman dismisses speculation in Russia attempting coup | Patrika News

रूस में तख्तापलट कोशिश की अटकलों को राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने किया खारिज

locationनई दिल्लीPublished: Nov 23, 2018 10:03:38 pm

Submitted by:

mangal yadav

हेलिकॉप्टर में हथियारों से लैस जवान सवार थे।
 

संदिग्ध हेलिकॉप्टर

रूस में तख्तापलट की कोशिश की अटकलों को राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने किया खारिज

मॉस्कोः रूस में राष्ट्रपति आवास क्रेमलिन के ऊपर दो संदिग्ध हेलिकॉप्टरों के उड़ने से देश में कई तरह की अटकलों का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है कि एक हेलिकॉप्टर में हथियारों से लैस जवान सवार थे। देश में शुक्रवार को यह चर्चा थी कि क्या तख्तापलट की कोशिश हो रही है। तख्तापलट की कोशिश की खबरें मीडिया में भी चलने लगी तो राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि इसमें चिंताजनक कुछ नहीं था बल्कि यह सिक्योरिटी ड्रिल थी। उन्होंने कहा कि तख्तापलट कोशिश की खबरें झूठी हैं इसमें कोई सच्चाई नहीं है। पेस्कोव ने कहा कि इस तरह की ड्रिल देश में होती रहती है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो