scriptपीएम मोदी ने सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड के प्रधानमंत्रियों से की मुलाकात | PM Modi meets Prime Ministers of Singapore, Australia and Thailand | Patrika News

पीएम मोदी ने सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड के प्रधानमंत्रियों से की मुलाकात

locationनई दिल्लीPublished: Nov 14, 2018 06:09:26 pm

Submitted by:

mangal yadav

नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड के अपने समकक्षों से अलग-अलग मुलकात कर द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा की।

PM Modi meets Prime Ministers of Singapore

पीएम मोदी ने सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड के प्रधानमंत्रियों से की मुलाकात

सिंगापुरः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के मौके पर बुधवार को सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड के अपने समकक्षों से अलग-अलग मुलकात कर द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा की। पहले पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से मुलाकात की। भारत में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ट्वीट के जरिए बैठक को बहुत अच्छा बताया गया। पीएमओ ने कहा, “बैठक में भारत-सिंगापुर संबंधों से जुड़े विषयों, खासतौर से व्यापार और एक-दूसरे देशों के नागरिकों के संबंधों पर चर्चा हुई।” इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश, प्रतिरक्षा और सुरक्षा व अन्य द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्र में संबंधों में गहराई लाने पर बातचीत हुई।” बाद में भारतीय प्रधानमंत्री ने अपने थाईलैंड के अपने समकक्ष प्रयुत चान-ओ-चा से मुलाकात की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो