script

Coronavirus के कहर से चीन में हाहाकार, अब तक 1665 की मौत, एशिया के बाहर पहली मौत

locationनई दिल्लीPublished: Feb 17, 2020 08:55:12 am

Submitted by:

Anil Kumar

हुबेई (Hubai) से करीब 1,850 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले 2,400 मामलों के मुकाबले कम है
इस वायरस की चपेट में आने से एशिया ( Asia ) के बाहर फ्रांस ( France ) में पहली मौत

coronavirus in chaina

coronavirus in chaina (File Photo)

बीजिंग। जानलेवा कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की वजह से चीन में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण 142 लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की ये संख्या बढ़कर 1,665 हो गई है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ( NHC ) ने एक बयान में बताया है कि शनिवार से 2,009 ताजा मामले सामने आए हैं। इससे पहले एक दिन में 2,641 मामले सामने आए थे।

जानलेवा महामारी Coronavirus से लड़ेंगे ड्रोन और रोबोट, 6 अस्पतालों में तैनात

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 68,500 हो गई है। प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, देश में इस वायरस की चपेट में आने से सबसे अधिक मौतें हुबेई प्रांत में हुई है। हुबेई में अब तक 1,596 लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा हुबेई से करीब 1,850 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले 2,400 मामलों के मुकाबले कम है। बीते 24 घंटों में 110 लोगों की मौत हुई है।

फ्रांस में हुई पहली मौत

आपको बता दें कि अधिकारियों ने शनिवार को घोषणा करते हुए बताया कि शहर में 20,000 से अधिक चिकित्सा पेशेवरों को तैनात किया है। शनिवार से देश भर में 219 गंभीर मामलों की पहचान की गई, जबकि 1,323 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 9,400 से अधिक मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

ट्रेंडिंग वीडियो