scriptइस्लामाबाद हाईकोर्ट में नवाज शरीफ के वकील ने दायर की याचिका, जमानत मांगी | Nawaz Sharif's lawyer filed a petition in the Islamabad High Court | Patrika News
एशिया

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में नवाज शरीफ के वकील ने दायर की याचिका, जमानत मांगी

हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर उनकी सजा को निलंबित करने की गुहार लगाई

Jan 27, 2019 / 02:21 pm

Mohit Saxena

nawaz

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में नवाज शरीफ के वकील ने दायर की याचिका, जमानत मांगी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के वकील ने शनिवार को हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर उनकी सजा को निलंबित कर चिकित्सीय आधार पर जमानत देने का आग्रह किया। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार मामले में शरीफ लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद है। अल अजीजिया स्टील मिल्स मामले में 24 दिसंबर को जवाबदेही अदालत ने पीएमएल-एन के नेता शरीफ को सात साल की सजा सुनाई थी।
सुनवाई के लिए 18 फरवरी की तिथि

रीफ के वकील ख्वाजा हैरिस ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। शरीफ की सजा के निलंबन और उन्हें दोषी ठहराये जाने के खिलाफ इस अदालत में पहले से ही याचिकाएं दाखिल हैं। अदालत ने पहले की याचिकाओं की सुनवाई के लिए 18 फरवरी की तिथि तय की थी, लेकिन शरीफ की कानूनी टीम ने अदालत से जल्द सुनवाई का आग्रह किया है। शरीफ को दिसंबर में अल अजीजिया स्टील मिल्स मामले में दोषी ठहराया गया था, जबकि फ्लैगशिप निवेश मामले में उन्हें बरी कर दिया गया था।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / world / Asia / इस्लामाबाद हाईकोर्ट में नवाज शरीफ के वकील ने दायर की याचिका, जमानत मांगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो