scriptविदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह से की मुलाकात, दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों को लेकर हुई चर्चा | External Affairs Minister Sushma Swaraj meet Maldivian president | Patrika News

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह से की मुलाकात, दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों को लेकर हुई चर्चा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 18, 2019 02:27:25 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

– इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की- मालदीवियन समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद से भी मिलीं- लोगों से संपर्क बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर समझौता हुआ

sushma

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह से की मुलाकात, दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों को लेकर हुई चर्चा

माले। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय यात्रा पर मालदीव में हैं। उन्होंने सोमवार को मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वह अपने मालदीवियन समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद से भी मिलीं। शनिवार को एक संयुक्त मंत्रिस्तरीय बैठक में विकास सहयोग और लोगों से संपर्क बढ़ाने सहित अन्य मुद्दों के लिए एक समझौता हुआ।
द्विपक्षीय रूप से सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई

राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों, विकास सहयोग और नवीकरणीय ऊर्जा के लिए वीजा सुविधा पर तीन समझौतों का आदान-प्रदान किया गया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय रूप से सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई। इसमें काउंसुलर मुद्दे, क्षमता विकास, स्वास्थ्य सहयोग, व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग शामिल हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मालदीव के संसद अध्यक्ष कासिम इब्राहिम से भी मुलाकात की और आगामी संसदीय चुनावों पर चर्चा की। बैठक में कासिम ने दोनो देशों के बीच दशकों पुराने घनिष्ठ संबंधों पर प्रकाश डाला और देश को विकसित करने में उनकी मदद के लिए भारत सरकार का आभार प्रकट किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो