script

जापान: समुद्री क्षेत्र में अमरीकी लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, घटना की जांच जारी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 12, 2018 07:13:22 pm

Submitted by:

Shweta Singh

ये विमान जापान में तैनात था, जो सोमवार को ओकिनावा के समुद्री क्षेत्र में हादसे का शिकार हुआ

american fighter jet crashed in japan probe underway

जापान: समुद्री क्षेत्र में अमरकी लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, घटना की जांच जारी

टोक्यो। एक अमरीकी लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है। ये विमान जापान में तैनात था, जो सोमवार को ओकिनावा के समुद्री क्षेत्र में हादसे का शिकार हुआ। अमरीका पैसिफिक फ्लीट के एक बयान में कहा गया, ‘फिलीपीन समुद्र में नियमित परिचालन के दौरान एफ/ए-18 विमान में कुछ यांत्रिक गड़बड़ी पाई गई, जिसके बाद चालक दल को निकाल लिया गया।’

राजधानी नाहा से 280 किमी दक्षिण पूर्व में हुआ हादसा

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें कहा गया कि शुरुआती आकलन के आधार पर चालक दल के दो सदस्यों को तत्काल, सुरक्षित निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना लड़ाकू विमान के एयरक्राफ्ट करियर यूएसएस रोनॉल्ड रीगन से उड़ान भड़ने के बाद ओकिनावा की राजधानी नाहा से 280 किमी दक्षिण पूर्व में हुई।

घटना के कारणों की जांच जारी

फ्लीट ने अपने बयान में कहा, ‘रोनॉल्ड रीगन पर सामान्य परिचालन बहाल हो गया है।’ जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो