scriptकोरियाई लोगों के आए अच्छे दिन, अगस्त में मिल सकेंगे बिछड़े लोग | after Korean War family will meet in August | Patrika News

कोरियाई लोगों के आए अच्छे दिन, अगस्त में मिल सकेंगे बिछड़े लोग

locationनई दिल्लीPublished: Jun 22, 2018 07:33:15 pm

Submitted by:

mangal yadav

युद्ध में बिछड़े परिवारों के लिए उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया अगस्त में रीयूनियन का आयोजन करेंगे।

kim jong

कोरियाई लोगों के आए अच्छे दिन, अगस्त में मिल सकेंगे बिछड़े लोग

सोलः उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के नेताओं की मुलाकात के बाद अब इन दोनों देशों के लोग भी आपस में मिल सकेंगे। जो परिवार कोरियाई युद्ध के बाद बिछड़ गए थे उन्हें मिलाने के लिए दोनों देश राजी हुए हैं। अगस्त महीने में बिछड़े परिवारों को मिलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उत्तर और दक्षिण कोरिया के संयुक्त बयान में इसकी पुष्टि की गई है और कहा गया है कि 20 से 26 अगस्त के बीच एक तरफ से 100 लोग मुलाकात कर सकेंगे।
ट्रंप और किम के बीच बनी थी सहमति
इसी महीने 12 जून को सिंगापुर में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के बीच मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात में दक्षिण और उत्तर कोरिया के लोगों का भी मुद्दा उठा। बातचीत के बाद उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग और अमरीका इस पर सहमत हुए दोनों देशों के बिछड़े लोगों को मिलाना चाहिए। इससे पहले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से किम जोंग ने मुलाकात की थी। इस दौरान भी इस मामले को लेकर चर्चा गुई थी।

कोरिया के विभाजन से लाखों लोग हुए थे अलग
दरअसल 1950-53 के युद्ध के दौरान कोरिया का विभाजन हुआ था। इसकी वजह से लाखों लोग अपने प्रियजनों से अलग हो गए थे। इस युद्ध के बाद कोरियाई सीमा पर दोनों देशों के लोगों के बीच किसी भी प्रकार की बातचीत और मुलाकात पर बैन लगा दिया गया था। अब दोनों देशों के रिश्ते सामान्य होने की वजह से उत्तर और दक्षिण कोरिया के लोग अपनों से मिल सकेंगे।

अपनों से मिलने के लिए लोग उत्साहित
दक्षिण कोरिया के करीब 57 हजार लोगों ने अपनों से मिलने के लिए पंजीकरण कराया है, लेकिन इतने लोगों में से सिर्फ सौ लोग ही पहली बार में अपनों से मिल सकेंगे। अपनो से मिलने की वर्षों से इंतजार कर रहे लोगों में अधिकतर लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा है। बताया जा रहा है कि दोनों देशो के लोग माउंट कुमगांग रिजॉर्ट में मिलेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो