scriptअफगानिस्तान: दो स्कूलों के पास तीन विस्फोट, एक किशोर की मौत | Afghanistan: Three blast near two schools, One dies | Patrika News

अफगानिस्तान: दो स्कूलों के पास तीन विस्फोट, एक किशोर की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Sep 11, 2018 10:38:18 pm

जिस इलाके में यह धमाका हुआ है वो अफगानिस्तान में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट्स (आईएसआईएस) का गढ़ माना जाता है।

d

अफगानिस्तान: दो स्कूलों के पास तीन विस्फोट, एक किशोर की मौत

काबुल। अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के लड़कियों के दो स्कूलों के पास मंगलवार को हुए तीन अलग-अलग विस्फोटों में एक किशोर की मौत हो गई और चार नागरिक घायल हो गए। एक विदेशी समाचार एजेंसी ने प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अत्ताउल्ला खोग्यानई के हवाले से कहा कि दो विस्फोट सुबह बेहसूद जिले में हुए। इसमें एक 14 साल के लड़के की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। उल्लेखनीय है कि जिस इलाके में यह धमाका हुआ है वो अफगानिस्तान में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट्स (आईएसआईएस) का गढ़ माना जाता है।
पीएम का ऐलान- आशा कार्यकर्ताओं को अब मिलेगा दोगुना मानदेय और मुफ्त इंश्योरेंस कवर

दूसरा विस्फोट बेहसूद और तीसरा जलालाबाद में

प्रवक्ता ने कहा कि तीसरा विस्फोट जलालाबाद प्रांत की राजधानी में पुलिस जिला नंबर तीन में हुआ, जिसमें एक नागरिक घायल हुआ। प्रांतीय काउंसिल के सदस्य जबीउल्ला जमरई ने कहा कि इन तीनों विस्फोटों में हमलावरों ने लड़कियों के स्कूल को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, ‘दो विस्फोट बेहसूद जिले के मलिका हुमैरा गर्ल्स हाईस्कूल और तीसरा जलालाबाद शहर में एक अन्य लड़कियों के स्कूल के पास हुआ।’
यह भी पढ़ेंः बिहार-नेपाल के बीच बस सेवा को नीतीश ने दिखाई हरी झंडी, दो रूटों पर मिलेगी सेवा

आईएसआईएस का गढ़ है नंगरहार प्रांत

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का अफगानिस्तान में 2015 में उभार हुआ और इसने नंगरहार के पूर्वी प्रांत में अपना गढ़ बना लिया। नंगरहार में हाल के हफ्तों में बड़ी संख्या में हमले हुए हैं। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में आईएसआईएस और तालिबान का बेहद खौफ है। इन इलाकों में पिछले कई सालों से लगभग हर हफ्ते हमला हो रहा है। आतंकियों के निशाने पर अक्सर सुरक्षा बलों के जवान, अस्पताल, स्कूल और दूतावासों की इमारतें होती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो