scriptचौधरी पैनल ने जीत के बाद निकाला विजयी जुलूस | latest hindi news from ashoknagar | Patrika News

चौधरी पैनल ने जीत के बाद निकाला विजयी जुलूस

locationअशोकनगरPublished: Sep 12, 2018 02:09:05 pm

चौधरी पैनल ने जीत के बाद निकाला विजयी जुलूस

ask

चौधरी पैनल ने जीत के बाद निकाला विजयी जुलूस

अशोकनगर. दिगम्बर जैन पंचायत के चुनाव परिणाम आने के बाद वर्तमान अध्यक्ष रमेश चौधरी पैनल के१६ प्रत्याशी विजयी हुए तथा मुनिसेवा संघ पैनल के ११ सदस्यों ने जीत हासिल की। इससे अब रमेश चौधरी का अध्यक्ष बनने के १९ वें वर्ष में प्रवेश लगभग तय माना जा रहा है। परिणाम आने के बाद अध्यक्ष की पैनल के सदस्यों ने रात में ही विजयी जुलूस नगर में निकाला। वर्धमान विद्यालय से प्रारंभ होकर जुलूस पुराना बाजार स्थित गांव मंदिर पहुंचा जहां पैनल के सभी विजयी सदस्यों ने मंदिर में जाकर श्रीजी के आगे मत्था टेककर आर्शीवाद लिया। इस दौरान लोगों ने जगह जगह विजयी प्रत्याशियों को माला पहनाकर जुलूस का स्वागत किया। चुनाव की खास बात यह रही कि लगभग साढ़े चार साल बाद हुए चुनाव में समाज के गई दिग्गजों को मुंह की खानी पड़ी।

कई दिग्गज जो पिछली पंचायत के सदस्य थे, उन्हें हार के बाद बाहर होना पड़ा तो कई नए युवाओ को समाज ने पंचायत सदस्य चुनकर सेवा का अवसर दिया। वहीं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर निर्वाचन अधिकारी शिखरचंद शास्त्री द्वारा समाज एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

ये दिग्गज हुए परास्त
प्रमोद कुमार मंगलदीप, देवेन्द्र टड़ैया, अजीत बाबूलाल बरोदिया, मुनेश विजयपुरा, रमेशचंद तारई, राकेश जैन लालाजी, मनोज केवलचंद भैंसरवास, पवन बर्तन, मनीष सिंघई, मनोज जैन भोला स्टूडियो, राजेन्द्र हलवाई, डा. सुगनचंद जैन, डा.पंकज जैन अमरौद तथा चौधरी पैनल के जयकुमार जाट, प्रसन्न ज्ञानीचंद महिदपुर, संजय जैन उत्ती हलवाई, दिलीप जनता चिल्ली, बीरेन्द्र अथाईखेड़ा, राकेश पोची, अशोक अमरौद शामिल है। अब इन्हें विचार करना पड़ेगा कि उन्हें समाज द्वारा सेवा का मौका क्यों नहीं दिया। आगे वह ऐसा करें कि समाज उन्हें भारी बहुमत से चुनकर सेवा का अवसर दे।

यह रहे टाप 10 में शामिल
रमेश चौधरी, राहुल वकील, विनोद जैन मेडीकल, भानू चौधरी, सुनील अखाई, महेन्द्र जैन कडेसरा, शैलेन्द्र श्रृंगार, अशोक जैन टिंगू मील, अजीत गुरया, अरुण जैन लड्डू दोनों पैनलों के टाप १० में शामिल रहे। जिनपर समाज के लोगों ने अधिक विश्वास जताया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो