scriptईवीएम से आज तय होंगे तीनों विधानसभाओं के विधायक, 14 सीसीटीवी कैमरे रखेंगे मतगणना पर नजर | Counting will begin at 8 o'clock this morning | Patrika News

ईवीएम से आज तय होंगे तीनों विधानसभाओं के विधायक, 14 सीसीटीवी कैमरे रखेंगे मतगणना पर नजर

locationअशोकनगरPublished: Dec 11, 2018 07:51:02 am

Submitted by:

Arvind jain

आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना. तीनों विधानसभाओं के 46 प्रत्याशियों का तय होगा राजनैतिक भविष्य, किसको मिला जनता का आशीर्वाद।

news

मतगणना का पहला राउंड एक घंटे में पूरा होगा दूसरे राउंड की गिनती में 40मिनट समय लगेगा

अशोकनगर. जिले की तीनों विधानसभाओं के 46 प्रत्याशियों में से अपना विधायक चुनने के लिए 74.86 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा डाले गए वोटों की आज गिनती होगी। गिनती के बाद जहां जिले के तीनों विधायक तय हो जाएंगे, तो वहीं विधानसभा का चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की राजनैतिक दिशा भी तय हो जाएगी कि क्षेत्र में किसकी कितनी पकड़ है और जनता की पसंद कौन है। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और जिलेवासियों को मतगणना शुरू होने का इंतजार है।

तीनों विधानसभाओं के 765 मतदान केंद्रों पर इस बार पांच लाख 43 हजार 424 मतदाताओं में से चार लाख छह हजार 813 मतदाताओं ने मतदान किया था। विधायक चुनने के लिए चुनाव में जिले के 78.65 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं और 70.54 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने 28 नवंबर को वोट डाले थे और ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला होगा। इसके लिए सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।

तीनों विधानसभाओं की मतगणना नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तीन अलग-अलग कक्षों में होगी। इसके लिए प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबिलें लगाई गई हैं। जिन पर 60 कर्मचारी स्ट्रांग रूम से ईवीएम लाने के लिए नियुक्त किए गए हैं। खास बात यह है कि इस बार मतगणना की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की नजर में होगी। इसके लिए 14 सीसीटीवी लगाए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में तीन-तीन कैमरा और पांच कैमरे बाहर बिल्डिंग में लगेंगे। ताकि हर स्थिति पर नजर रखी जा सके ।

आंकड़ों के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार-

अशोकनगर और मुंगावली विधानसभा की गिनती 19-19 राउंड में होगी, तो वहीं चंदेरी की मतगणना 16 राउंड में पूरी हो जाएगी। मतगणना स्थल पर भीड़ जुटने से रोकने के लिए प्रशासन इस बार शहर के गांधी पार्क, बस स्टैंड और राजमाता चौराहा पर एलईडी लगा रही है और प्रत्येक राउंड की मतगणना के आंकड़े इन एलईडी पर प्रदर्शित किए जाएंगे। लेकिन खास बात यह है कि मतगणना के प्रत्येक राउंड में किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले, इसकी जानकारी पाने के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक ईवीएम से प्रत्याशीवार मिले मतों के आंकड़े नोट होने के बाद रिटर्निंग ऑफीसर और प्रेक्षक तक पहुंचेंगे। इसके बाद ही प्रत्येक राउंड के परिणाम की घोषणा होगी। इससे इस बार देर शाम तक मतगणना जारी रहने की संभावना है।

तीन जांचों से गुजरने के बाद ही पहुंच पाएंगे मतगणना स्थल-
मतगणना स्थल पर पहुंचने के लिए इस बार लोगों को तीन जांचों से होकर गुजरना पड़ेगा। इसके लिए एसपी ने त्रिस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। एसपी सुनीलकुमार जैन के मुताबिक मतगणना के लिए बीएसएफ के 40 जवान, एसएएफ के 70 जवान, ग्वालियर से 100 जवान आए हैं और 50 होमगार्ड जवान हैं। वहीं ट्रेनिंग स्कूल के 50 जवान व जिला पुलिस के 200 जवान तैनात रहेंगे।

मतगणना स्थल की बिल्डिंग में सुरक्षा की जिम्मेदारी चंदेरी एसडीओपी देखेंगे और चैकिंग व्यवस्था मुंगावली एसडीओपी की जिम्मेदारी में होगी। वहीं अशोकनगर एसडीओपी और कोतवाली प्रभारी शहर में भ्रमण कर ट्रेफिक व्यवस्था और भीड़भाड़ को नियंत्रित करेंगे। हालांकि मतगणना स्थल पर मुंगावली व चंदेरी थाना प्रभारी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है और उन्हें अपने थाना क्षेत्रों में ही रहने के निर्देश दिए हैं।

अशोकनगर विधानसभा में यह रहे विधायक-
वर्ष विधायक पार्टी
1957 रामदयालसिंह कांग्रेस
1962 रामदयालसिंह कांग्रेस
1967 मुलतानमल सुराना स्वतंत्र पार्टी
1972 महेंद्रसिंह जनसंघ
1977 चिमनलाल सड़ाना जनता पार्टी
1980 महेंद्रसिंह कांग्रेस
1985 रविंद्रसिंह कांग्रेस
1990 नीलमसिंह यादव भाजपा
1993 नीलमसिंह यादव भाजपा
1998 बलवीर कुशवाह बसपा
2003 जगन्नाथसिंह रघुवंशी भाजपा
2008 लड्डूराम कोरी भाजपा
2013 गोपीलाल जाटव भाजपा

 

मुंगावली विधानसभा में यह रहे विधायक-

वर्ष विधायक पार्टी

1957 खलकसिंह यादव हिंदू महासभा
1962 चंद्रभानसिंह प्रजा सोशलिस्ट
1967 चंदनसिंह स्वतंत्र पार्टी
1972 गजरामसिंह बीजेएस
1977 चंद्रमोहन रावत जनता पार्टी
1980 गजरामसिंह कांग्रेस
ृ1985 गजरामसिंह कांग्रेस
1990 देशराजसिंह यादव भाजपा
1993 आनंद पालीवाल कांग्रेस
1998 देशराजसिंह यादव भाजपा
2003 गोपालसिंह चौहान कांग्रेस
2008 देशराजसिंह यादव भाजपा
2013 महेंद्रसिंह कालूखेड़ा कांग्रेस

 

चंदेरी विधानसभा में यह रहे विधायक-
वर्ष विधायक पार्टी
2008 राजकुमारसिंह यादव भाजपा
2013 गोपालसिंह चौहान कांग्रेस
अशोकनगर विधानसभा-
कुल प्रत्याशी – 11
मतदान केंद्र – २६९
वोट डाले गए – 137800
मतदान प्रतिशत – 74.07 प्रतिशत
चंदेरी विधानसभा-
कुल प्रत्याशी – 17
मतदान केंद्र – २३०
वोट डाले गए – 130963
मतदान प्रतिशत – 75.79 प्रतिशत
मुंगावली विधानसभा-
कुल प्रत्याशी – 18
मतदान केंद्र – 266
वोट डाले गए – 138050
मतदान प्रतिशत – 74.80 प्रतिशत

ट्रेंडिंग वीडियो