scriptतेंदुआ शिकार में दो आरोपी भेजे गए जेल, गिरोह में शामिल एक आरोपी आदतन शिकारी | Two accused were sent to jail in leopard hunting, one accused in the g | Patrika News
अनूपपुर

तेंदुआ शिकार में दो आरोपी भेजे गए जेल, गिरोह में शामिल एक आरोपी आदतन शिकारी

आधा दर्जन और आरोपियों की तलाश में जुटा अमला
 

अनूपपुरAug 09, 2022 / 03:02 pm

Rajan Kumar Gupta

Two accused were sent to jail in leopard hunting, one accused in the g

तेंदुआ शिकार में दो आरोपी भेजे गए जेल, गिरोह में शामिल एक आरोपी आदतन शिकारी

अनूपपुर। कोतमा वन परिक्षेत्र के मंटोलिया बीट अंतर्गत 5 वर्षीय मादा तेंदुए के शिकार करने वाले 2 शिकारियों ३२ वर्षीय दशरथ सिंह गोंड निवासी देवरी एवं ३४ वर्षीय दीपक बैगा निवासी सेमरवार को वन विभाग ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं एवं 51 के तहत गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय पेश किया है। जहां न्यायालय ने मामले की गंभीरता पर आरोपियों को जेल भेजा है। जबकि इस प्रकरण में शामिल लगभग आधा दर्जन शिकारी अभी भी फरार चल रहे है। इन आधा दर्जन शिकारियों के घरो एवं संभावित ठिकानों पर वन अमला दबिश दे रहा है। हालांकि वन अधिकारियों ने फरार चल रहे आरोपियों के भी जल्द पकड़े जाने के बात कही जा रही है। वनपरिक्षेत्राधिकारी कोतमा परवेश सिंह भदौरिया ने बताया कि वन विभाग ने बताया कि 2 दिनों तक लगातार जांच कार्रवाई कर परसवार, देवरी, राजबांध मौहरी सहित अन्य ठिकानों में दबिश देते हुए दो शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए शिकारियों के कब्जे से शिकार में प्रयोग की गई सामग्री शीशी, लकड़ी की खूंटी, शब्बल एवं जीआई तार को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में एक आदतन शिकारी है, जिसका पूर्व में मामला दर्ज है। वहीं ये शिकारी अलग अलग जिलों के बताए जा रहे हैं, जो पूर्व नियोजित तरीके से शिकार की योजना बनाकर घटना को अंजाम देते हैं। तेंदुआ के मिले शव वाला स्थल खाली वीरान सा माहौल है, पास ही स्टोन क्रेशर है, जो कई माह से बंद पड़ा है। इस क्रेशर के लिए बिजली विभाग की ओर से डाली गई ११ केवी क्षमता की लाइन से ही शिकारियों ने करंट की तार बिछाकर शिकार किया था। हालंाकि आदिवासी अंचल होने के कारण यहां चीतल और शुकर का शिकार करने जाल बिछाया गया था। लेकिन तेंदुआ के फंस जाने के कारण वे मरने के बाद उसे पास के जंगल झाड़ में फेंक आए थे। जिसके कारण शव में कीड़े लग गए थे। गौरतलब है कि कोतमा वन परीक्षेत्र अंतर्गत मनटोलिया, लोढी, चापानी एवं भेडऱी तलैया बीट में ए ग्रेड में वर्णित प्राणी तेंदुआ एवं भालू विचरण करते देखे जाते हैं।
—————————————–

Home / Anuppur / तेंदुआ शिकार में दो आरोपी भेजे गए जेल, गिरोह में शामिल एक आरोपी आदतन शिकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो