scriptन्यायाधीश बोले प्रकरणों को निबटाने का एक अच्छा रास्ता मीडिएशन है | Judgment is a good way to deal with episodes of mediation | Patrika News

न्यायाधीश बोले प्रकरणों को निबटाने का एक अच्छा रास्ता मीडिएशन है

locationअनूपपुरPublished: Jun 09, 2019 04:19:49 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

न्यायालय परिसर में आयोजित हुआ मीडिएशन जागरूकता कायक्रम

Judgment is a good way to deal with episodes of mediation

न्यायाधीश बोले प्रकरणों को निबटाने का एक अच्छा रास्ता मीडिएशन है

अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा जिला न्यायालय परिसर स्थित अभिभाषक कक्ष में मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राजेश कुमार अग्रवाल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भूपेन्द्र नकवाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश राजेश अग्रवाल ने कहा कि अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक प्रकरणों को मीडिएशन के लिए रखना चाहिए, इससे दोनों पक्षों को लाभ होता है, न कोई हारता है, न कोई जीतता है। अधिवक्ताओं को यह नहीं समझना चाहिए कि प्रकरण मीडिएशन के माध्यम से निबटेंगे तो हमारे पास प्रकरण कहां से आएंगे। प्रकरण तो आते रहते हैं, हमारा उद्देश्य पक्षकारों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना होना चाहिए। इस दौरान न्यायाधीश भूपेन्द्र नकवाल ने कहा कि प्रकरणों को निबटाने का एक अच्छा रास्ता मीडिएशन है, क्योंकि प्रकरण लंबे समय तक चलते रहते हैं, इससे दोनों पक्षों को आर्थिक नुकसान होता है एवं समय नष्ट होता है। कार्यक्रम के दौरान दुर्गेश पांडे अधिववक्ता संघ अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं के समक्ष मीडिएशन के संबंध में आने वाली समस्याओं को रखा, जिस पर उपस्थित न्यायाधीशगणों ने उनकी समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। अन्य अधिवक्ताओं ने भी अपनी समस्याओं को न्यायाधीशगणों के समक्ष रखा। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्तागण संतोष सिंह परिहार, वासुदेव चटर्जी, विनोद सोनी, रोहत राठौर, आमोदकृष्ण मिश्रा, अनिल तिवारी, राजेश यादव, तेरसू प्रसाद रैदास, रजनीकांत मिश्रा, विजय पांडेय, प्रेमनारायण शर्मा, राजेश शर्मा, हेमराज राठौर, पूरनलाल राठौर, विनोद यादव, रमाशंकर यादव सहित केनेडी भीमटे, ऋषि पांडेय, महिमा साहू एवं पक्षकारगण उपस्थित रहेे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो