scriptतत्कालीन अपर कलेक्टर, सीएमएचओ पर अपराध दर्ज करने के बाद दस्तावेज जब्त करने पहुंची ईओडब्ल्यू की टीम | After registering the crime against the then Additional Collector, CMH | Patrika News
अनूपपुर

तत्कालीन अपर कलेक्टर, सीएमएचओ पर अपराध दर्ज करने के बाद दस्तावेज जब्त करने पहुंची ईओडब्ल्यू की टीम

सीएमएचओ कार्यालय में 6 सदस्यीय टीम कर रही जांच

अनूपपुरApr 04, 2024 / 11:45 am

shubham singh

After registering the crime against the then Additional Collector, CMHO, the EOW team arrived to seize the documents.

After registering the crime against the then Additional Collector, CMHO, the EOW team arrived to seize the documents.

अनूपपुर. चिकित्सकीय उपकरण और दवाइयों की खरीदी में हुए भ्रष्टाचार के मामले में तत्कालीन अपर कलेक्टर, सीएमएचओ सहित 13 लोगों के विरुद्ध अपराध करने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम दस्तावेजों की पड़ताल करने सीएमएचओ कार्यालय पहुंची है। बुधवार को पहुंची ईओडब्ल्यू रीवा की 6 सदस्यीय टीम कार्यालय में दस्तावेज का परीक्षण कर रही है। वर्ष 2019 में चिकित्सकीय उपकरण और दवाइयों की खरीदी के लिए 7 करोड़ 11 लाख 43 हजार 455 रुपए का टेंडर भोपाल के एक ही परिवार के तीन अलग-अलग फर्म को दिया गया था। इस मामले में कोलार रोड भोपाल निवासी योगेंद्र सिंह तोमर द्वारा आर्थिक अपराध शाखा रीवा में भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच कार्रवाई में 33 लाख रुपए की आर्थिक गड़बड़ी पाए जाने के बाद तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीडी सोनवानी एवं क्रय समिति के अध्यक्ष रहे तत्कालीन अपर कलेक्टर सहित 11 अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं दवा तथा उपकरण की सप्लाई करने वाले फर्म के विरुद्ध ईओडब्ल्यू शाखा रीवा ने धारा 420, 409, 120 बी एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। बुधवार को इसी मामले में दस्तावेज की जांच एवं जब्ती की कार्रवाई के लिए टीम अनूपपुर पहुंची। टीम में निरीक्षक मोहित सक्सेना, स्टेनो संतोष पांडे, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र पटेल, घनश्याम त्रिपाठी, धनंजय अग्निहोत्री और संतोष मिश्रा शामिल हैं।
बिजौरी चेकपोस्ट में जब्त हुई 3.74 लाख की नगदी
अनूपपुर. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले के अंतर्राज्यीय एवं जिले के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों में कानून व्यवस्थाए स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम मतदान को दृष्टिगत रखते हुए जांच नाकों की स्थापना की गई है। चेकपोस्ट में तैनात दल द्वारा चौबिसों घण्टे आने-जाने वालो पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य के सीमा में स्थित अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बिजौरी (पोडकी) गौरेला मार्ग में तीन अलग- अलग व्यक्तियों विजयराघवगढ़ निवासी सुदर्शन साहू पिता बाबा दीन साहू से 2 लाख 5 हजार 110 रुपये, बागबहरा जिला महासमुंद निवासी वसीम कुरैशी पिता मोहम्मद बिन कुरैशी से 64 हजार 110 रुपये एवं खरोरा जिला रायपुर निवासी मोहम्मद शरीफ कुरैशी पिता मोहम्मद शाहिद कुरेशी से 1 लाख 5 हजार रुपए की नगदी जब्त की है। इस प्रकार 3 लोगों से 3 लाख 74 हजार 110 रुपये नगद जब्त किए गए हैं। संबंधितों के पास पैसे के संबंध में कोई प्रमाण व वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई है। यह कार्यवाही स्थैतिक निगरानी दल के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कौशलेंद्र शंकर मिश्र के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई। जब्त की गई राशि को जिला कोषालय में जमा कराया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो