scriptहसीन जहां के मामले में पुलिस ने पूरी की जांच, जानिए अब क्‍या होगा आगे | Rampur CO Milak Complete Mohammed Shami Wife Hasin Jahan Enquiry | Patrika News

हसीन जहां के मामले में पुलिस ने पूरी की जांच, जानिए अब क्‍या होगा आगे

locationअमरोहाPublished: May 21, 2019 11:37:19 am

Submitted by:

sharad asthana

क्रिकेटर मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच चल रहे विवाद की जांच पूरी
सीओ मिलक सलोनी अग्रवाल ने जांच पूरी कर उच्‍च अधिकारियों को सौंपी रिपोर्ट
एडीजी जोन बरेली से मिलकर पुलिस पर लगाए थे गंभीर आरोप

hasin jahan

शमी की पत्‍नी हसीन जहां मामले में पुलिस ने पूरी की जांच, जानिए अब क्‍या होगा आगे

रामपुर। क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्‍नी हसीन जहां के बीच चल रहे विवाद की जांच पूरी हो गई है। रामपुर की सीओ मिलक ने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी है। सीओ मिलक ने जांच के बारे में बताने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है क‍ि उन्‍होंने शमी और हसीन जहां को सुनकर निष्पक्ष जांच की है। पुलिस अब रिपोर्ट देखने का अगला कदम उठाएगी।
यह भी पढ़ें

इस भाजपा नेता ने किया सुसाइड, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

काफी समय से चल रहा है विवाद

आपको बता दें क‍ि मोहम्‍मद शमी और उनकी पत्‍नी हसीन जहां के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा है। इसको लेकर हसीन जहां ने कोलकाता में शमी और उनके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए थे। कुछ दिन पहले वह अपनी बेटी को लेकर अमराेहा में अपनी ससुराल पहुंची थीं। उस दौरान उनका ससुराल वालों से झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद पुलिस उन्‍हें थाने ले गई थी और शांति भंग में चालान किया था।
यह भी पढ़ें

मरने के बाद बाद सपेरे से कराया बच्‍चे का इलाज, फिर जो हुआ तो परिजन भी रह गए हैरान

20 से ज्‍यादा लोगों के हुए बयान दर्ज

इसके बाद हसीन जहां केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी की बहन से मिली थीं। दोनों ने एडीजी जोन बरेली से भी मुलाकात की थी। हसीन जहां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद मामले की जांच मिलक सीओ सलोनी अग्रवाल को सौंप दी गई थी। सीओ सलोनी अग्रवाल ने जांच में 20 से ज्‍यादा लोगों के बयान दर्ज किए थे। सीओ सलोनी अग्रवाल का कहना है क‍ि उन्‍हें जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जांच पूरी करके उन्‍होंने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी है। इस मामले में गोपनीयता बरती जा रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो