पूजा

अपने घर में आजमाएं ये फेंगशुई टिप्स, खुशियों से भर जाएगा घर

3 Photos
Published: March 27, 2018 10:32:54 am
1/3

यदि आप अपार्टमेंट के लिए सकारात्मक ऊर्जा चाहते हैं तो इस छोटी और कॉम्पेक्ट जगह में भी फेंगशुई को आजमा सकते हैं। मौजूद जगह और दिशाओं के आधार पर ही फेंगशुई आपके लिए कारगर साबित हो सकती है व सकारात्मक 'ची' ऊर्जा को बढ़ा सकती है। दर्पण ची ऊर्जा का वाहक है। इसलिए आप अपनी कम जगह को दर्पण लगाकर आसानी से उसका विस्तार कर सकते हैं।

2/3

यदि आपको फेंगशुई बागुआ का इस्तेमाल आता है तो आप अपार्टमेंट के एंट्रेस या फ्रंट डोर से अपनी कॅरियर जोन को देखें और इस स्थान पर कुछ भी नहीं रखें। बागुआ क्षेत्र में वस्तुओं की जगह पर रंग, टैक्सचर और शैप्स पर ज्यादा ध्यान दीजिए।

3/3

विंड चाइम को अपार्टमेंट के प्रवेश द्वार पर लगवाया जाना चाहिए। छोटी जगह पर ज्यादा सामान न रखें। घर साफ हो और आवागमन सहज होना चाहिए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.