विदेश

ये हैं दुनिया के सबसे अमीर नेता, कहां ठहरते हैं बाइडेन और पुतिन जैसे लीडर्स

9 Photos
Published: March 01, 2024 11:49:54 am
1/9

व्लादिमिर पुतिन की 200 बिलियन डॉलर संपत्ति के बाद न्यूयॉर्क के पूर्व चेयरमैन माइकल ब्लूमबर्ग दूसरे नंबर हैं, इनकी कुल संपत्ति 10,620 करोड़ अमेरिकन डॉलर है।

2/9

तीसरे नंबर पर मैनचेस्टर सिटी एफसी के मालिक शेख मंसूर बिन जायद नाह्यान हैं , इनकी नेट वर्थ 30 बिलियन डॉलर है।

3/9

ब्रेुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया की संपत्ति भी 30 बिलियन डॉलर है।

4/9

UAE के राष्ट्रपति और अबू धाबी के अमीर शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान की संपत्ति 20 बिलियिन डॉलर है।

5/9

दुबई के शासक और प्रधानमंत्री शेख खलीफा बिन राशिद अल मकतूम की नेट वर्थ 14 बिलियन डॉलर है।

6/9

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान की कुल संपत्ति 8 अरब डॉलर है।

7/9

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की नेट वर्थ 7 बिलियन डॉलर है।

8/9

फिलीपिंस की पूर्व प्रथम महिला इमेल्डा मार्कोस की नेट वर्थ 6 बिलियन डॉलर है।

9/9

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की कुल संपत्ति 5 बिलियन डॉलर है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.