रोजाना पानी देकर पौधे की देखभाल करती रही महिला, दो साल बाद पता चला वह नकली है

कैली विलक्स (Caelie Wilkes) के पास एक बेहद खूबसूरत सा पौधा (plant ) था। इस पौधे की वो छोटे बच्चे की तरह उसकी देखभाल करती थी। पिछले दो सालों से वो रोज उसमें पानी ड़ालती, खाद डालती लेकिन फिर अचानक उन्हें कुछ ऐसा पता चला कि उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया।

<p>Woman waters fake plant she thought was real for 2 years</p>
नई दिल्ली। अमेरिका की रहने वाली कैली विलक्स (Caelie Wilkes) के पास एक बेहद खूबसूरत सा पौधा (plant ) था। इस पौधे की वो छोटे बच्चे की तरह उसकी देखभाल करती थी। पिछले दो सालों से वो रोज उसमें पानी ड़ालती, खाद डालती लेकिन फिर अचानक उन्हें कुछ ऐसा पता चला कि उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया। दरअसल, कैली (Caelie Wilkes) जिस पौधे को इतना प्यार करती था। जिसे वो पिछले दो सालों से पानी दे रही था असल में वो नकली पौधा है।
चंद मिनटों में हो जाती है इंसान की मौत,जानें मृत्यु के बाद कहां जाती है आत्मा ?

डेली स्टार (Daily Star) के मुताबिक अनुसार, दो साल बाद एक दिन उस कैली (Caelie Wilkes)को पता चला कि वह जिस पौधे की इतने चाव से देखभाल कर रही हैं वह असल में प्लास्टिक का बना हुआ है। उनके लिए पौधे की सच्चाई को स्वीकार कर पाना बेहद मुश्किल था। पौधे की सच्चाई जानने के बाद उन्होंने ये पूरा वाक्या फेसबुक (Facebook) पर शेयर कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने पौधे की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की।
कैली (Caelie Wilkes)ने अपने पोस्ट में लिखा कि पिछले दो साल से मेरे पास एक हरा-भरा पौधा था, जिसे मैंने अपनी किचन की खिड़की पर रखा था । इस पौधे से मुझे बहुत प्यार था, मैं हर दिन इसे पानी देती थी। अगर मेरे अलावा कोई इसे पानी दे तो मैं उस पर भड़क पड़ती थी। लेकिन एक दिन जब मुझे पता चला कि यह असली नहीं, बल्कि प्लास्टिक का है तो ऐसा महसूस हुआ कि जैसे मेरे दो साल बर्बाद हो गए।
गमले से खुला राज

कैली लिखती हैं कि एक दिन मैं अपने इस प्यारे पौधे के लिए खूबसूरत सा नया गमला लेकर आई। लेकिन जब मैंने पुराने गमले में से इसे निकाला तो मैं दंग रह गई। मुझे पता चला की ये तो नकली है।’ मैंने दो सालों तक इसे बहुत प्यार दिया। मैं दिन इसकी पत्तियों को साफ किया करती थी। इसके ख्याल रखने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है। लेकिन सबपर पानी फिर गया।
बता दें कैली की इस पोस्ट पढ़ने के बाद लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। अक यूजर ने लिखा कि आप बहुत प्यारी हैं इसकी वजह से अपना दिल मत दुखाए। क्योंकि यह किसी के साथ भी हो सकता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.