अजब गजब

गंदे तालाब के अंदर जाकर टूरिस्ट क्लिक करते हैं सेल्फी, इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं ये तस्वीरें

6 Photos
Published: September 20, 2019 12:43:41 pm
1/6

अंडरवॉटर सेल्फी हॉट-स्पॉट की लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस गांव का हर परिवार हर महीने 2500 रुपए कमा रहा है।

2/6

इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन के इंस्टाग्राम अकाउंट को करीब 40 हज़ार लोग फॉलो करते हैं। कभी गरीबी और गंदगी में जीने वाले इस गांव को इंडोनेशिया के 10 समृद्ध गांवों में शामिल किया गया है।

3/6

जुनैदी मुल्योनो नाम के एक शख्स ने इस प्रोजेक्ट को बनाया है।

4/6

जुनैदी जब पढ़ाई कर रहे थे तब उन्हें इस गांव में जाने का मौका मिला। उन्होंने गांव में इस तालाब को देखा और उन्हें इसे एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की योजना बनाई।

5/6

इस तालाब को जुनैदी ने बिजनेस मॉडल में तब्दील करने की प्लानिंग की। जिसे तिरता मंदिरी का नाम दिया गया।

6/6

बता दें तालाब 20 मीटर लंबा और 50 मीटर चौड़ा है, जिसका इस्तेमाल कपड़े धोने के लिए किया जाता था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.