Covid-19 : ये हैं कोरोना को हराने वाले दुनिया के सबसे बुजुर्ग

-ये स्पेनिश फ्लू (spanish flu), महामंदी (great depression) और द्वितीय विश्व युद्ध (second world war) की विभीषिका देख चुके हैं। (corona survivor)

<p>104 वर्षीय विलियम बिल (william bill)</p>
न्यूयॉर्क.
ये हैं कोरोना के चक्रव्यूह को तोडकऱ निकलने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज 104 वर्षीय विलियम बिल (william bill)। अमरीका में ऑरेगन प्रांत में 1916 में जन्मे बिल भी स्पेनिश फ्लू महामारी, महामंदी और द्वितीय विश्वयुद्ध का विध्वंशकारी दौर देख चुके हैं। उम्र के इस पड़ाव पर जब कोरोना ने इन्हें आ घेरा तो परिवार को मेडिकल स्टाफ की चिंता बढ़ गई। लेकिन अब वे ठीक होकर घर लौट आए हैं और पिछले बुधवार को अपना 104वां जन्मदिन भी मनाया। उनके डॉक्टर रॉब रिर्चडसन का कहना है कि जिस तरह से कोरोनावायरस ने बुजुर्गों को जितना प्रभावित किया है, उसे देखते हुए विलियम बिल का बचना चमत्कार ही है।
स्पेनिश फ्लू और विश्वयुद्ध से बचने वाले बुजुर्ग का कोरोना भी कुछ नहीं बिगाड़ पाया

उनकी बेटी ने कैरोली ब्राउन ने उन्हें अद्भुत व्यक्ति कहा है। विलियम ने 1939 में अल्माडिया से शादी की थी और 2001 में उल्माडिया के निधन तक छह दशक तक साथ रहे। दूसरे विश्वयुद्ध में उन्होंने देश के लिए काफी सेवा की। ट्रकों से युद्ध के भारी उपकरण और साजो सामान पहुंचाने का काम किया।
COVID-19 कोरोनावायरस कैसे बदल रहा है पर्यावरण?
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.