क्या एलियन्स के कारण बन रहे हैं साइबेरिया में क्रेटर्स !

-वैज्ञानिकों ने इसके पीछे जलवायु परिवर्तन को वजह माना है।

<p>2013 के बाद अब तक 9 क्रेटर पता चले हैं</p>
जयपुर. साइबेरिया के टुंड्रा क्षेत्र में मिले क्रेटर वर्षों से कौतूहल का विषय रहे हैं। अभी पिछले दिनों 30 मीटर गहरा और 20 मीटर चौड़ा क्रेटर मिला है। ये 2013 के बाद अब तक 9 क्रेटर पता चले हैं। इसको लेकर उल्कापिंड गिरने से यूएफओ तक की थ्योरी सामने आती रही है। चर्चा तो यह भी रही कि धरती के नीचे एलियन्स का मिलिट्री बेस है और उन्हीं की हलचल के कारण ये क्रेटर बनते हैं। हालांकि वैज्ञानिकों ने इन चर्चाओं को निर्मूल ठहराया है। ज्यादातर वैज्ञानिक इस बात पर सहमत हैं कि यह जलवायु परिवर्तन का नतीजा है। हालांकि इस अभी यह पुष्ट नहीं हुआ है।
जानिए समुद्र में बिछाई जाने वाली ऑप्टीकल फाइबर केबल के बारे में

क्या कहते हैं वैज्ञानिक
वैज्ञानिकों ने पहले ऐसे गड्ढों से मिट्टी लेकर पता लगाने का प्रयास किया था कि ये बनते कैसे हैं? शुरुआती अध्ययन के बाद अनुमान है कि बर्फीले इलाकों में जमीन के भीतर मीथेन गैस पाई जाती है, जो पिछले कुछ वर्षों में तापमान बढऩे से और अधिक बनने लगी है। जब ये ज्यादा मात्रा में जमा हो जाती है तो विस्फोट के साथ बाहर निकलती है। इसी कारण ये क्रेटर बन रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.