अजब गजब

ऑनलाइन एकुवेरियम दिखा वर्चुअल फील्ड ट्रिप का दे रहे अनुभव

कोरोना वायरस और हाल ही में न्यूयॉर्क जू की बाघिन में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अमरीका में लॉकडाउन को व्यापक स्तर पर लागू किया गया है।

जयपुरApr 08, 2020 / 01:35 pm

Mohmad Imran

ऑनलाइन एकुवेरियम दिखा वर्चुअल फील्ड ट्रिप का दे रहे अनुभव

ऐसे में बच्चों को मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने के लिए प्रमुख शहरों के एक्वेरियम अब घर से ही उन्हें विजिट करा रहे हैं। दक्षिण कैलिफोर्निया का सबसे बड़ा एक्वेरियम अब ऑनलाइन विजिट करने, वर्चुअल फील्ड ट्रिप और शिक्षा आधारित मनोरंजन के लिए मनोरंजन के लिए नई सेवा शुरू की है। यहां सभी उम्र के दर्शकों के लिए ए्रवेरियम अपने १२ हजार से ज्यादा जलीय जीवों के वर्चुअल लाइव शो ऑनलाइन ही उपलब्ध करवा रहा है। इसलाइव प्रोग्रामिंग मेंवे मनोरंजन के साथ जलीय एंव प्रकृति संबंधी जानकारी देकर लोगों को घर बैठे ही शिक्षित कर रहे हैं। वेबकैम पर समुद्री जीवों के संग्रह का 24 घंटे का वीडियो मौजूद है। कोरोना वायरस के चलते अमरीका का न्यूयोर्क शहर इस समय महामारी का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है। गौरतलब है की दो सप्ताह से भी कम समय में अमरीका में कोरोना वायरस से 3.33 लाख से ज्याडा संक्रमित मामले सामने आये हैं।

Home / Ajab Gajab / ऑनलाइन एकुवेरियम दिखा वर्चुअल फील्ड ट्रिप का दे रहे अनुभव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.