अजब गजब

आसमान में मशरूम के आकार का बादल देख सहम उठे लोग, परमाणु आपदा के दोहराने का बताया खतरा

Mushroom Shaped Cloud : चेरनोबिल से महज 60 मील की दूरी पर मशरूम के आकार का दिखाई दिया बादल
1968 में इसी जगह के पास परमाणु आपदा हुई थी, उस समय आसमान में इसी तरह की आकृति बनी थी

Jun 24, 2020 / 01:12 pm

Soma Roy

Mushroom Shaped Cloud

नई दिल्ली। इन दिनों धरती और आसमान हर जगह आफत बरस रही है। कैरेबियाई देशों में जहां रेतीला तूफान तेजी से बढ़ रहा है। वहीं यूक्रेन (Ukraine) के आसमान में बादल की अजीबो-गरीब आकृति देखने को मिली। मशरूम जैसा दिखने वाला ये बादल (Mushroom Shaped Cloud) देख वहां के लोग सहम उठे। उन्हें लगा कि कहीं परमाणु विस्फोट (Nuclear Blast) हो गया है, जिसकी वजह से आसमान में ऐसा गुब्बार देखने को मिल रहा है।
ये घटना चेरनोबिल से महज 60 मील की दूरी पर देखने को मिली। 1968 में यहां दुनिया की सबसे खराब परमाणु आपदा आई थी। उसमें लगभग 100 लोगों की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं इसका असर काफी लंबे समय तक रहा था। माना जाता है कि उसके प्रभाव के चलते यहां के लोगों की आयु भी कम हो गई है। यू्क्रेन में बादलों का ऐसा स्वरूप देखकर लोगों को उसी परमाणु आपदा के दोहराए जाने की चिंंता सताने लगी। सोशल मीडिया पर स्थानीय लोगों ने इसकी तस्वीरों को वायरल कर दिया।
इस दुर्लभ घटना के बारे में अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने कीव ओब्लास्ट, टेरनोपिल ओब्लास्ट और विन्नित्सा के ऊपर ऐसे बादल देखे हैं। इन्हें एनविल क्लाउड कहते हैं। इसका वैज्ञानिक नाम क्यूम्यलोनिम्बस इनकस है। ये बादल तेज वायु के जल वाष्प को ऊपर की ओर ले जाने पर बनते हैं। यह बादल आंवले जैसे दिखते हैं, लेकिन कई बार इनका आकार बड़ा होने पर ये मशरूम की तरह भी दिखते हैं। इस तरह के बादलों में बिजली उत्पन्न करने की क्षमता होती है। इससे भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका रहती है।

Home / Ajab Gajab / आसमान में मशरूम के आकार का बादल देख सहम उठे लोग, परमाणु आपदा के दोहराने का बताया खतरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.