एमपी पुलिस का फिल्मी अंदाज, लॉकडाउन तोड़ने पर माथे पर पेन से लिखकर दी सजा

Lockdown Punishment : मध्यप्रदेश के छतरपुर के गोरिहर क्षेत्र का है मामला, लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर महिला पुलिस को आया गुस्सा
पेन को मोहर की तरह इस्तेमाल करते हुए महिला पुलिस ने युवक के माथे पर लिखी ये लाइनें

<p>Lockdown Punishment</p>
नई दिल्ली। कोरोना के संक्रमण से देशवासियों को बचाने के लिए जहां लॉकडाउन किया गया है। वहीं कई लोग इसकी अनदेखी करके घरों से बाहर निकल रहे हैं। तभी पुलिस भी अपना सख्त रवैया दिखा रही है। इस बीच कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जिनमें पुलिस ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अजीबो—गरीब सजा दे रही है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश में सामने आया। जहां पुलिस ने एक युवक को लॉकडाउन तोड़ने पर उसके माथे पर मोहर की तरह पेन से लिख दिया,’मैंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है, मुझसे दूर रहें।’
मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर के गोरिहर क्षेत्र का है। बताया जाता है कि एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने मजदूर के माथे पर लिख दिया कि मैंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है। पुलिस ने मोहर की तरह पेन से ये लाइन लिखी। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ को मिली तो उन्होंने कहा, ‘इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। महिला पुलिस के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।’
मालूम हो कि मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की 39 हो गई है। रविवार तड़के उज्जैन की 17 वर्षीय लड़की समेत पांच और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि यहां दो लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.