PICS: ये हैं अनूठी प्रतियोगिता, बर्फ के पानी में बैठकर खानी पड़ती है मिर्च

प्रतियोगिता को देखने के लिए सैकड़ो लोग आए हुए थे। स्थानीय लोगों ने बाहरी भीड़ से इस चुनौती को लड़ते हुए चैंपियन का ताज पहना।

इस हफ्ते चीन में बहादुर महिलाओं और पुरुषों ने बर्फ के पानी से भरे बैरल में बैठकर हॉट मिर्च खाने की प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बर्फ से भरे ठण्डे पानी के बेलन आकार ड्रम में बैठकर मिर्च खा रहे थे। 
यह प्रतियोगिता पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत की राजधानी हांग्जो शहर में रखी गई थी। प्रतियोगिता में हर प्रतिभागी को ठण्डे पानी से भरे बैरल में ढेर सारी मिर्च खानी थी। 

समय-समय पर उस बैरल में बर्फ के टुकड़े डाले जा रहे थे। बहुत सारे प्रतिभागियों ने शहर के तापमान 40 डिग्री सेल्सियस में गर्म मिर्च और ठण्डे पानी में बैठकर खाने की इस चुनौती को बीच में ही छोड़ दिया था। 
प्रतियोगिता को देखने के लिए सैकड़ो लोग आए हुए थे। स्थानीय लोगों ने बाहरी भीड़ से इस चुनौती को लड़ते हुए चैंपियन का ताज पहना। गौरतलब है कि इस तरह की प्रतियोगिता पहले भी चीन में हो चुकी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.