वेट लॉस

ट्रेफिक का शोर बढ़ा सकता है वजन

3 Photos
Published: September 15, 2018 04:45:02 am
1/3

ट्रेफिक के शोर में कार्डियोवस्क्यूलर व मेटाबॉलिज्म दर प्रभावित हो जाती है और व्यक्ति के कमर के घेरे में 25 फीसदी का इजाफा हो जाता है।

2/3

5000 लोगों पर चार साल तक किए गए अध्ययन में पाया कि बसों, ट्रेन या हवाई जहाज के शोर से लोगों में स्ट्रेस हार्मोन कार्टिसोल की मात्रा बढऩे लगती है।

3/3

शरीर में मौजूद वसा का ठीक से निपटारा न होने के कारण यह पेट के आसपास इक होकर वजन बढ़ाने लगती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.