वेट लॉस

अब पोलियो की खुराक एक ही टीके में

4 Photos
Published: August 04, 2018 04:11:14 am
1/4

अब तक बच्चों को पोलियों की चार सूई लगाई जाती है ताकी उनके शरीर में बीमारी से लडऩे की क्षमता मजबूत हो ।

2/4

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नैनोपार्टिकल टीका विकसित किया है,जो दुनियाभर से पोलियो को खत्म करने मेेें बड़ी भूमिका अदा कर सकता है।

3/4

एक ही सूई के जरिए इस टीके की कई खुराक दी जा सकती हैं। दूर दराज इलाकों में, जहां अब भी यह बीमारी पायी जा रही है, वहां के बच्चों को इस टीके की मदद से इस बीमारी से मुक्ति मिल सकती है।

4/4

अमेरिका के मेसाचुसेट्स ऑफ टेक्नोलॉजी के एन जैकलेनेक ने बताया,सिर्फ एक बार सूई लगाकर ही टीके की पूरी खुराक देने से इस बीमारी को पूरी तरह समाप्त करने में मदद मिलेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.