वेट लॉस

खून बढ़ाता है अंगूर

4 Photos
Published: March 09, 2018 04:49:21 am
1/4

मौंसम के लिहाज से पोषक तत्त्वों से भरपूर अंगूर सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं। हरे और काले दोनों रंगों में मिलने वाले अंगूर स्वाद के साथ रोगों को दूर करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। इनको साबुत खाने के अलावा सुखाकर बनने वाली किशमिश एनीमिया, कब्ज, बुखार जैसी तकलीफों में उपयोगी है।

2/4

अंगूर में भरपूर मात्रा विटामिन-ए होता है जो भूख बढ़ाकर पाचनक्रिया को दुरुस्त रखता है। ये शरीर में एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करते हैं जो कैंसर, हार्ट डिजीज, नसों में सिकुडऩ, वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाते हैं।

3/4

डायबिटीज के मरीज यदि इसे नियमित खाते हैं तो शुगर का स्तर कंट्रोल में रहता है।

4/4

अंगूर में कैलोरी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फैट, सोडियम, फाइबर, विटामिन-ए, सी, ई व के, कैल्शियम, कॉपर, मैगनीशियम, मैंगनीज, जिंक और आयरन भी होता है जो आंखों, त्वचा, फेफड़ों व अन्य अंगों की कार्यक्षमता को बेहतर करते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.