वेट लॉस

धीरे-धीरे चबाकर खाने से नियंत्रित होता है वजन

4 Photos
Published: March 07, 2018 12:20:10 am
1/4

वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं तो भोजन चबा-चबाकर खाएं। ऐसा एक शोध में सामने आया है।

2/4

जापान की क्युशू यूनिवर्सिटी में हुए शोध के अनुसार खाने की आदतें ही मोटापा, बीएमआई और कमर की चर्बी का स्तर तय करती हैं।

3/4

शोध के मुताबिक इस अध्ययन में ६० हजार डायबिटिक लोगों को शामिल किया गया।

4/4

जिसमें सामने आया कि धीरे-धीरे चबाकर खाना खाने वाले लोग अधिक हैल्दी रहते हैं और वजन नियंत्रित रख पाते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.