लुहांगी पर हुए वायु परीक्षण में उत्तम वर्षा योग की भविष्यवाणी

लुहांगी पहाड़ी पर वायु परीक्षण करते धर्माधिकारी

<p>लुहांगी पर हुए वायु परीक्षण में उत्तम वर्षा योग की भविष्यवाणी</p>
विदिशा. गुरु पूर्णिमा पर लुहांगी पहाड़ी पर से वायु परीक्षण कर वर्षायोग की भविष्य वाणी करने की विदिशा की पुरानी परंपरा है। यह भविष्यवाणी वराहमिहिर के प्राचीन ग्रंथ वराही संहिता की पद्यति से की जाती है। इस बार शनिवार की शाम लुहांगी पर बारिश के बीच पहुंचे धर्माधिकारी गिरधर शास्त्री और डॉ. कपिल शास्त्री ने वायु परीक्षण कर उत्तम वर्षा योग की भविष्यवाणी की।
शास्त्री ने बताया कि शाम को समय वायु पूर्व दिशा की ओर तेज गति से प्रवाहित हो रही थी। वराही संहिता के अनुसार आषाढ़ शुक्ल गुरुपूर्णिमा के दिन शाम को सूर्यास्त के समय वायु के साथ वर्षा होती है तो उत्तम वर्षा का योग बनता है। अत: आचार्य वराह मिहिर के प्राचीन ग्रंथ और उसमें उल्लेखित पद्यति के अनुसार इस बार अच्छी बारिश का योग है और कृषि उत्पादन भी अच्छे होंगे, चौतरफा सुख शांति और समृद्धि रहेगी। किसानों के लिए यह वर्ष खुशहाली वाला रहेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.