कोरोना संक्रमित परिवार में कोई परेशान न हो, इन्हें करें मोबाइल…

विदिशा कलेक्टर ने गठित की टीमें, जारी किए आदेश

<p>कोरोना संक्रमित परिवार में कोई परेशान न हो, इन्हें करें मोबाइल&#8230;</p>
विदिशा. विदिशा नगरीय क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। जिस घर में कोई कोरोना मरीज है, वहां से किसी भी सदस्य के बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है, निकलने पर एफआइआर का भी प्रावधान है। ऐसे में संक्रमित के परिवार में स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आए तो किसे कॉल करें, किसे बताएं? ये बात सामने आने पर कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने नगर के सभी 39 वार्डों को 8 जोन में बांटकर एमएमयू टीमों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर ने जनहित में दल के प्रभारी अधिकारी और सदस्यों के नाम और नंबर भी जारी किए हैं। जरूरत पडऩे पर इनका उपयोग कर मदद ली जा सकती है।

इन मोबाइल नंबरों पर मरीज अथवा उनके परिजनों को चिकित्सा संबंधी कठिनाई या जरूरत होने पर संबंधित दल प्रभारी को सूचित किया जा सकता है। दल प्रभारी संबंधित जानकारी अपने एमएमयू दल को देगा और फिर यह टीम पीडि़त के घर पहुंचकर जरूरी मदद करेगी। इसके बाद दल प्रभारी पुन: पीडि़त से समस्या के निराकरण के बारे में पुष्टि करेंगे।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में वार्ड 1 से 5 में खनिज अधिकारी मेहताब सिंह 8109880046 को दल प्रभारी बनाया गया है। वार्ड 6 से 10 में दल प्रभारी बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री अवधेश त्रिपाठी 9406902501 तथा जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण नरेंद्र अवस्थी 9009212745 को बनाया गया है। वार्ड 11 से 15 के दल प्रभारी महिला बाल विकास के सहायक संचालक विवेक शर्मा बनाए गए हैं, जिन्हें 9425464669 पर कॉल किया जा सकता है। वार्ड 16 से 20 के लिए जिला व्यापार महाप्रबंधक पीडी वंशकार 9893091046 को, वार्ड 21 से 25 तक के संक्रमितों की सुविधा के लिए दल प्रभारी सहकारिता उपायुक्त केके द्विवेदी को 9926442810 को कॉल किया जा सकता है। इसी प्रकार वार्ड 26 से 30 तक के संक्रमित और उनके परिजन दल प्रभारी शैलेष जैन जिला आबकारी अधिकारी को 7987300278 को कॉल कर सकते हैं। वार्ड 31 से 35 तक के लिए एमएमयू टीम के डॉ टीकाराम शर्मा को 8819957147 पर तथा वार्ड 36 से 39 के लिए सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग के एएस कुरैशी को 9425443106 तथा परियोजना अधिकारी संजय सिंह 9893145866 को कॉल किया जा सकता है।

यदि इनमें से किसी से भी संपर्क नहीं होता है या संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो अपनी स्वास्थ्य और चिकित्सा संबंधी परेशानी के लिए 8770479133 जिला कोविड कमांड एवं कंट्रोल रूम और इनसे भी संपर्क न हो पाए तो एसडीओ लोनिवि मौसम जैन से 8308383406 पर संपर्क किया जा सकता है। लेकिन कॉल करते समय यह सुनिश्चित करना होगा कि ये कॉल मरीज अथवा उनके परिजनों को जो माइक्रो कंटेंनमेंट जोन से बाहर नहीं आ सकते हैं उनके स्वास्थ्य अथवा उपचार से संबंधित हो।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.