सरकार NRC से पीछे हटी तो ठीक नहीं तो बड़े आंंदोलन तख्ता पलट देते हैं

यूपी में कानून व्यवस्था तोडऩे व संविधान का मजाक उड़ाने वालों को जनता सबक सिखायेगी

<p>Yogendra Yadav</p>
वाराणसी. स्वराज आंदोलन के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने सोमवार को कहा कि जय प्रकाश व अन्ना आंदोलन से देश का तख्ता पलट गया था। सरकार समझ गयी तो अच्छी बात है। NRC से पीछे हट गयी तो ठीक है नहीं तो आंदोलन से इस सरकार का भी तख्ता पलट जायेगा। शाहीन बाग ही नहीं देश के हर शहर व मुहल्ले ऐसा आंदोलन करने को तैयार है।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर ने किया खुलासा, भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल हुए यह नेता, इतने सीट पर लड़ेंगे चुनाव
योगेन्द्र यादव कचहरी स्थित शास्त्री घाट पर आयोजित नागरिकता अधिकार सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता भाग लेने आये थे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एनआरएसी के विरोध में लोग आंदोलन करने को तैयार है लेकिन पुलिस उन्हें अनुमति नहीं दे रही है। पहले सीएए का समर्थन करने वालों को अनुमति दी जाती है इसके बाद विरोध करने वालों को। योगेन्द्र यादव ने कहा कि यूपी में पिछले 20 दिन मेें जो हुआ है वह कानून के साथ मजाक है। इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगायी थी जनता से जिस तरह उन्हें सबक सिखाया वह सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून का उल्लंघन करने व संविधान का मजाक उड़ाने वालों को जनता ऐसा ही सबक सिखायेगी। बीजेपी की सीएए के समर्थन में हो रही रैली पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है यदि उन्हें भी रैली करने की अनुमति नहीं मिलती तो भी इसका विरोध करता। सभी को जनता को सच बताने का अधिकार है इसके बाद जनता क्या जनता ही सही व गलत का निर्णय करेगी। योगेन्द्र यादव ने कहा कि जिस तरह गुंडों के जरिए लाइब्रेरी में बैठे छात्रों की पिटाई करायी गयी। जेएनयू में गुंडों को भेज कर उन्हें पुलिस की सुरक्षा दिलायी गयी। ऐसा करने का किसी को अधिकार नहीं है।
यह भी पढ़े:-जानिए कौन है ISI का एजेंट राशिद, यहां की भेज चुका था पाकिस्तानी हैंडलर्स को जानकारी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.