उन्नाव

सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का यह वायरल संदेश अफवाह और भ्रामक – होगी कड़ी कार्रवाई

– यूपी पुलिस ने कहा अफवाह और भ्रामक संदेश फैलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

उन्नावFeb 26, 2021 / 10:42 am

Narendra Awasthi

सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का यह वायरल संदेश अफवाह और भ्रामक – होगी कड़ी कार्रवाई

उन्नाव. Rumor उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग का 30 दिनों का अभियान चलाया जाएगा। सभी शहर एवं ग्रामवासी मास्क का प्रयोग करें और चालान की कार्यवाही से बचे और साथ ही 10 घंटे की अस्थाई कारावास जेल की सजा से भी बचें। सोशल मीडिया पर यह संदेश इमेज के रूप में सुरसा के मुंह की तरह बड़ी तेजी से फैल रहा है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल था। जिसे देखते हुए पुलिस को सामने आकर स्पष्टीकरण देना पड़ा कि ऐसा कोई भी अभियान नहीं चलाया जा रहा है।

 

उन्नाव पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग का 30 दिन का कोई ऐसा अभियान नहीं चलाया जा रहा है और ना ही ऐसी कोई सूचना प्रसारित की गई है। अतः ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान ना दें। जो इस प्रकार की भ्रामकता फैलाएगा। उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस इसका पूर्णता खंडन करती है। इस तरह की अफवाह और भ्रामक का फैलाएगा। उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ उन्होंने नोट प्रसारित किया है कि कोविड-19 से सुरक्षा हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।

Home / Unnao / सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का यह वायरल संदेश अफवाह और भ्रामक – होगी कड़ी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.