…नहीं तो सीएम आवास के सामने आत्मदाह कर लेगी पीड़िता की बहन

सरकार का प्रशासन को अल्टीमेटम

<p>&#8230;नहीं तो सीएम आवास के आत्मदाह कर लेगी पीड़िता की बहन</p>
उन्नाव. उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिवार ने जिला प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से आश्वासन मिलने के बाद पीड़िता का रविवार को अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार के बाद पीड़िता की बहन ने योगी आदित्यनाथ सरकार से जल्द से जल्द न्याय की मांग की। न्याय न मिलने पर उसने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। मृतक पीड़िता की बहन ने सभी आरोपितों को एक हफ्ते फांसी की सजा देने की मांग करते हुए कहा कि अगर न्याय में देरी हुई तो योगी दरबार में जाकर आत्मदाह कर लेगी।
रविवार सुबह अंतिम संस्कार से पहले पीड़िता के परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। पीड़िता की बहन ने राज्य सरकार से सरकारी नौकरी देने की मांग की थी। सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। परिवार को सुरक्षा, भाई को शस्त्र लाइसेंस और बहन को सरकारी नौकरी के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हुए।
यह भी पढ़ें

उन्नाव के बाद अब लखनऊ में जिंदगी के लिए लड़ रही दुष्कर्म पीड़िता



Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.