क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण के दौरान मचा हड़कंप, जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक का निरीक्षण

– वीआईपी रेस्टोरेंट में प्रवासी मजदूरों को दिए गए लंच पैकेट
– बोले आराम करो आप के घर तक पहुंचाने की है व्यवस्था

<p>क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण के दौरान मचा हड़कंप, जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक का निरीक्षण</p>

उन्नाव. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा रोडवेज़ बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया। अन्य प्रांतों से आने वाले श्रमिकों को बस स्टैंड से रोडवेज के द्वारा उनके गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया।निरीक्षण के दौरान सफाई एवं भोजन व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कोरेन्टाइन सेनंटर उच्च प्राथमिक विद्यालय ओरहर का किया निरीक्षण। थाना अचलगंज क्षेत्रांतर्गत स्थित कोरेन्टाइन सेंटर उच्च प्राथमिक विद्यालय ओरहर के निरीक्षण के दौरान कोरेन्टाइन हुए लोगों को चेक किया गया एवं सेंटर में साफाई व भोजन व्यवस्था को जांचा गया तथा संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

वीआईपी रेस्टोरेंट जलपान की व्यवस्था

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अल्प विश्राम स्थल VIP फैमिली रेस्टोरेन्ट का में प्रवासी श्रमिकों को जलपान सामग्री का वितरण किया गया। अल्प विश्राम स्थल VIP फैमिली रेस्टोरेन्ट जाजमऊ में प्रवासी श्रमिकों को जलपान सामग्री वितरित की गई तथा जिसके पास मास्क नही थे उनको मास्क वितरित किये गए। सभी प्रवासी श्रमिको से अपील की गई कि पैदल यात्रा न करें , यहाँ ठहरने की व्यवस्था है आराम करें। आप सभी को सुरक्षित साधन द्वारा आपके गंतव्य तक पहुचाया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने अल्प विश्राम स्थल VIP फैमिली रेस्टोरेन्ट जाजमऊ में प्रवासियों को वितरित किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को की जांच की। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा स्वयं चख कर जांचा गया। अन्य प्रान्तों से जनपद उन्नाव में आने वाले श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा जलपान कराते हुये गंतव्य स्थलों के लिये रवाना किया जा रहा है।

गैर प्रांतों से आ रहे श्रमिकों को बना बनाया भोजन

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ व थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे अन्य प्रान्तों से आ रहे श्रमिकों को पके हुये भोजन के पैकेट एवं पीने का पानी वितरित किया जा रहा है। जलपान के बाद सभी श्रमिकों को पुलिस स्कार्ट द्वारा कानवाय करते हुये जनपद उन्नाव की समाप्ति सीमा तक सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी पुरवा द्वारा थाना मौरावां अन्तर्गत गुलरिया बैरियर को चेक किया गया एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को लॉक डाउन का पालन करवाने सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक ने पत्नी के साथ किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा अपनी पत्नी के साथ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित आदर्श भोजनालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों के लिये बने भोजन की गुणवत्ता को स्वयं खा कर जांचा गया। प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को भोजनालय के सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेन्शिग के पालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.