जेष्ठ माह के चतुर्थ मंगल व निर्जला एकादशी पर राष्ट्र कल्याण के लिए हवन

– जिला अस्पताल स्थित संकट मोचन के दरबार में हवन का आयोजन
– हिन्दू जागरण मंच ने हवन कर मिट्टी के घड़ों व प्रसाद का वितरण

<p>जेष्ठ माह के चतुर्थ मंगल व निर्जला एकादशी पर राष्ट्र कल्याण के लिए हवन</p>
उन्नाव. जेष्ठ मास के चतुर्थ मंगलवार व निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर आज जनपद के हनुमान मंदिर संकट मोचन हनुमान के दरबार में श्रद्धाााा व भक्ति भाव पूजा अर्चना कर कई वस्तुओं का दान दिया। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिला अस्पताल स्थिति हनुमान मंदिर में हवन पूजन कर जन कल्याण व स्वस्थ मानवीय जीवन की कामना की। जरूरत मंद परिवारों को राशन किट, भोजन, प्रसाद व मिटटी के घड़े वितरण किये गये।

श्री द्विवेदी ने बताया कि आज जेष्ठ मास के चतुर्थ मंगलवार के साथ निर्जला एकादशी है। आज के दिन लोग व्रत रखते है, खरबूजे, पुआ व मिट्टी के बर्तनों का दान करते है। कोरोना संक्रमण के चलते मिट्टी के बर्तनों की बिक्री बहुत कम हो गयी थी। ऐसे में लोगों द्वारा मिट्टी के बर्तनों को खरीद कर दान करने से मिट्टी के बर्तन बनाने वालो की बिक्री बढ़ेगी व साथ ही ये दान सामग्री गरीबो को मिलेगी। इससे मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों को भी रोजगार मिलेगा। गरीबो को गर्मी में ठंडा जल भी सुलभ हो जाएगा। इसी मुहिम को गति देने के प्रयास में हिन्दू जागरण मंच विगत सत्तर दिन से हजारों जरूरतमंदों को भोजन वितरित करता आ रहा। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए विगत एक हफ्ते से मिट्टी के घड़े भी वितरित कर रहा है। पूरे नगर में बेजुबान पशुओ के पानी के लिए नांद रखवाने का काम भी कर रहा है। उन्होंने बताया की राशन किट व भोजन वितरण के उपरांत गाँधी नगर तिराहे पर मिस्ठान, फल, बिस्कुट, शरबत, मास्क, दवा इत्यादि का वितरण किया गया। इस दौरान मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, धर्मेन्द्र शुक्ला, मनीष अवस्थी, शिव सेवक त्रिपाठी, अखिल मिश्रा, शिवम आजाद, राजेश शुक्ला, अंशू शुक्ला, मयंक त्रिपाठी, आशू चौरसिया, शैलेन्द्र पाण्डेय शैलू पटियारा, विक्रम द्विवेदी, दीपू द्विवेदी, जय शिव अवस्थी, शुभम कनौजिया, अमित शुक्ला, विकास जयसवाल, संरक्षक श्याम बिहारी तिवारी आदि राष्ट्र रक्षक मौजूद थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.