दैनिक मजदूरी करने वालों के लिए खुशखबरी, शासन के निर्देश पर प्रशासन ने जारी किया व्हाट्सएप मोबाइल नंबर

– एकमुश्त ₹1000 की रकम दे रही है प्रदेश सरकार
– आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत मिल रही है आर्थिक सहायता

<p>दैनिक मजदूरी करने वालों के लिए खुशखबरी, शासन के निर्देश पर प्रशासन ने जारी किया व्हाट्सएप मोबाइल नंबर</p>

उन्नाव. दैनिक मजदूरी करने वाले उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को प्रदेश सरकार की तरफ से एकमुश्त धनराशि दी जा रही है। जिसके लिए उन्हें अपना बैंक अकाउंट अपडेट कराना पड़ेगा। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देश पर सहायक श्रमायुक्त डा. हरिश्चन्द्र ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी वैश्विक महामारी के कारण लाॅक डाउन के चलते आपदा की स्थिति में दैनिक मजदूरी करने वाले उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को भरण पोषण हेतु आपदा काल में एकमुश्त रूपये 1000/- (एक हजार रूपये मात्र) की धनराशि आपदा राहत सहायता योजना के रूप में आर्थिक सहायता दी जा रही है।

सहायक श्रमायुक्त ने जनपद के समस्त ऐसे निर्माण श्रमिक, जो कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत एवं अद्यतन नवीनीकृत हैं तथा उनका बैंक खाता अपडेट नहीं है, से अपील की है कि किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक कार्यालय में अपना बैंक अकाउंट अपडेट करा ले। तहसील स्थित श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में भी यह कार्य हो सकता है इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप पर मैसेज भेज करके भी अपना अकाउंट अपडेट करा सकते हैं

यहां पर करा सकते हैं आप अपना बैंक अकाउंट अपडेट

सहायक श्रमायुक्त, 874, दरोगा बाग, सिविल लाइंस, उन्नाव में उपस्थित होकर (जो कार्यालय के नजदीक रहते हों), अपना बैंक एकाउण्ट अपडेट करा लें।

सफीपुर व तहसील के श्रमिक के लिए यह नंबर

सूर्य प्रकाश श्रम प्रवर्तन अधिकारी मो. नं. 9359706310, तहसील सफीपुर एवं बीघापुर

सदर तहसील मैं सिकंदरपुर सरोसी के श्रमिक

संजय कुमार शुक्ल श्रम प्रवर्तन अधिकारी मो0 नं0 9839020540, तहसील सदर

अनिल कुमार दीक्षित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मो. नं. 9839637296, तहसील सदर (सि0 कर्ण)

करन सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मो. नं. 9936350090, तहसील पुरवा एवं बांगरमऊ

समीर कुमार शुक्ला, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मो. नं. 9450147785, तहसील हसनगंज

उपरोक्त दिये गये दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर अपना बैंक खाता, आई0एफ0एस0सी0 कोड एवं आधार कार्ड व्हाट्सअप के माध्यम से भेजकर अपडेट करा सकते हैं। जिससे सरकार द्वारा भरण पोषण हेतु दी जा रही धनराशि पंजीकृत श्रमिकों के खातों में अन्तरित की जा सके।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.