अनलॉक का पहला दिन – हिंदू जागरण मंच ने बेजुबान पशु पक्षियों के लिए की बड़ी व्यवस्था

– पशु पक्षियों की सेवा के लिए की गई लोगों से
– अपील जरूरतमंदों को लगातार 69वें दिन बांटा गया जरूरत का सामान

<p>अनलॉक का पहला दिन &#8211; हिंदू जागरण मंच ने बेजुबान पशु पक्षियों के लिए की बड़ी व्यवस्था</p>

उन्नाव. कोविड-19 लॉक डाउन के चार चरणों के समाप्ति के बाद अनलॉक का पहला दिन प्रारंभ हुआ। पहले दिन से ही हिंदू जागरण मंच ने जरूरतमंदों के साथ बेजुबान पशुओं के लिए भी अब भी सेवा विस्तार किया और उनके लिए शहर के कई स्थानों पर नाद रखवाया। इसके पूर्व मंच द्वारा लाल डाउन के पहले दिन नर सेवा नारायण सेवा भोजनालय का शुभारंभ किया था जो आज भी चल रहा है। नर सेवा नारायण सेवा नारायण सेवा भोजनालय का लाभ दिव्यांग, गरीब, दिहाड़ी मजदूर, मोची, पुरोहित, सफाई कर्मी, मलिन बस्तियों के हजारों लोगों को मिला। नर सेवा नारायण सेवा भोजनालय से लंच पैकेट के साथ पानी, दूध, बिस्किट, हरी, सब्जियों के अतिरिक्त सैनिटाइजर, मास्क, दवा का वितरण किया गया।

 

लगभग 40 स्थानों पर बेजुबान के लिए नाद

इस संबंध में बातचीत करने पर हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया कि कोविड-19 लॉक डाउन के पहले दिन से ही नर सेवा नारायण सेवा भोजनालय जरूरतमंद, दिव्यांग, गरीब, मजदूरों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने बताया कि लंच पैकेट के अतिरिक्त राशन किट, हरी सब्जियां सैनिटाइजर, मास्क, दवाइयां आदि का वितरण किया गया। भीषण गर्मीी कोो देखते हुए शिवनगर, मोती नगर, जिला अस्पताल, गांधी नगर तिराहा, शेखपुर, सिविल लाइंस, लोक नगर, हनुमान नगर, पूरन नगर सहित 40 स्थानों पर बेजुबान पशुओं को पानी पीने के लिए नाद रखवाया गया है।

 

पशु पक्षियों के खाना, दाना, पानी की अपील

उन्होंने बताया कि पशु पक्षियों के खाने, दाने, पानी की व्यवस्था के लिए आमजन से अपील की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन के भांति आज 69 वें दिन 30 जरूरतमंदों को निशुल्क राशन सामग्री, हरी सब्जियां का वितरण किया गया है। इसके साथ ही 1010 लोगों को भोजन पैकेट, पानी, बिस्कुट, दूध आदि का वितरण किया गया। इस दौरान मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, धर्मेन्द्र शुक्ला, मनीष अवस्थी, शिव सेवक त्रिपाठी, अखिल मिश्रा, शिवम आजाद, राजेश शुक्ला, अंशू शुक्ला, मयंक त्रिपाठी, आशू चौरसिया, शैलेन्द्र पाण्डेय शैलू, विक्रम द्विवेदी, दीपू द्विवेदी, जय शिव अवस्थी, शुभम कनौजिया, अमित शुक्ला, विकास जयसवाल, संरक्षक श्याम बिहारी तिवारी आदि राष्ट्र रक्षक द्वारा सेवा कार में हिस्सेदारी की गई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.