उन्नाव. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस में कोहराम मच गया। जब डबल डेकर वोल्वो बस ड्राइवर को झपकी लगने के कारण डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बैठी सवारियां में से 20 यात्री घायल हो गए।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर वोल्वो प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 80 से ज्यादा यात्रियों से भरी बस के 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी। घायलों को सीएचसी बांगरमऊ लाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना बांगरमऊ कोतवाली के सिरधरपुर के पास की।