महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेन पर प्रशासन सतर्क, दिए गए निर्देश

– यात्रियों को जांच के बाद ही घर जाने की मिलेगी अनुमति। डीएम के आदेश के बाद रेलवे स्टेशन पर सख्ती की गई।

<p>Patrika</p>

उन्नाव. महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए जंक्शन रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग और एंटीजन जांच की विशेष व्यवस्था की जा रही है।बिना जांच के किसी भी यात्री को जनपद में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने इस संबंध में रेलवे पुलिस को निर्देशित किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम रेलवे स्टेशन पर कैंप करेगी।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। डीएम रवींद्र कुमार ने जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए रेलवे अधिकारियों से कहा कि हम किसी प्रकार का रिस्क लेना नहीं चाहते हैं। आने वाले यात्रियों का एंटीजन टेस्ट स्टेशन पर ही होगा। जिसके बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 हेल्प डेस्क बोर्ड के साथ डॉक्टरों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक व रेलवे पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों को भी बुलाया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष सहित अन्य लोग मौजूद थे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.