उन्नाव

2020 बैच के कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत, महिला कांस्टेबल घायल

– पोस्टमार्टम के कागज लेकर महिला कांस्टेबल के साथ मृतक पोस्टमार्टम हाउस आ रहा था। लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मर्जी थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस महकमे के लिए दुखद घटना। मृतक मुरादाबाद जनपद का रहने वाला
 
 
 
 

उन्नावOct 26, 2021 / 10:58 pm

Narendra Awasthi

2020 बैच के कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत, महिला कांस्टेबल घायल

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. बांगरमऊ कोतवाली तैनात कांस्टेबल पोस्टमार्टम के कागज लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे। रास्ते में लोडर की टक्कर से एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला कांस्टेबल घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां वह खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने घायल महिला कांस्टेबल से बातचीत की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि महिला कांस्टेबल खतरे से बाहर है। उन्होंने घटना को पुलिस विभाग के लिए दुखद घटना बताया। कांस्टेबल की मौत से पुलिस में मातम छाया है।

मृतक मुरादाबाद जनपद का रहने वाला

मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा थाना अंतर्गत सड़करा निवासी कांस्टेबल अमित यादव पुत्र उमेश यादव की सड़क दुर्घटना में उस समय दर्दनाक मौत हो गई। जब सामने से आ रहे पिकअप लोडर ने टक्कर मार दी। जबकि साथ बैठी प्रतिभा मिश्रा पुत्री हरिहर त्रिपाठी निवासी बागपुर राय जनपद प्रतापगढ़ घायल हो गई। जिसे आनन-फनन उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घायल प्रतिभा मिश्रा से बातचीत की।

यह भी पढ़ें

आईपीएल में लखनऊ की टीम प्रदेश में बदले माहौल का नतीजा, मिल रहा है खिलाड़ियों को मौका

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अतरधनी में बिजली से चिपक कर हुई पति पत्नी की मौत के पोस्टमार्टम कागज लेकर दोनों जिला अस्पताल आ रहे थे। जहां रास्ते में पिकअप डाला से टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि प्रतिमा मिश्रा खतरे से बाहर है। मृतक अमित यादव 2020 बैच का सिपाही था। जिसकी शादी तय हो गई थी। बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अमित शादी की तैयारी में लगाता था। उसकी शादी डेढ़ माह बाद होनी थी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.