सड़क को बना दिया वाहन पार्किंग स्थल, दुर्घटनाओं की बढ़ी आशंका

राहगीरों को हो रही परेशानी

<p>The road has been made a vehicle parking spot, increased risk of accidents</p>

करकेली. अनियंत्रित गाडिय़ों की पार्किंग से दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ रही है। करकेली बस स्टैंड ज्ञान द्वार के सामने चार पहिया ऑटो व बड़ी गाडिय़ों के पार्किंग करने से तिराहे से आने जाने वाले राहगीरों व चार पहिया वाहनों को भारी परेशानी हो रही है। अनियंत्रित वाहन पार्किंग करने से गाडिय़ों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। एक तो एनएच 43 से लगे जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना लिए गए हैं। इससे बस स्टैंड पर रुकने वाले वाहनों के लिए जगह नहीं है। वाहन रोड में ही दोनों तरफ खड़ा करते हैं इससे बड़ी गाड़ी चार पहिया, टू व्हीलर गाडिय़ों को आने जाने में दिक्कत होती है। रविवार को भी दोनों तरफ रोड में वाहन खड़े होने के कारण स्टेशन मार्ग से एनएच 43 पर जाने पर वाहन फंस गया। घंटों मशक्कत के बाद वाहन निकाला जा सका ऐसे में यह घटना आए दिन होती रहती है। स्थानीय प्रशासन द्वारा कभी भी वाहन पार्किंग को लेकर दिशा निर्देश नहीं दिया जाता और ना ही कभी यातायात विभाग इस ओर ध्यान देता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.