जिले में बारिश के साथ गिरे ओले

छाए रहे काले बादल

<p>Hail fell in the district with rain</p>

उमरिया. नगर में बीती सुबह तेज बारिश के साथ ओलो के गिरने का समाचार प्रकाश मे आया है। बताया जाता है कि गत 19 मार्च को सुबह से ही आसमानो पर काले बादल छाये रहे, और रूक रूक कभी तेज कभी धीमी बारिश होती रही। इसी दौरान कंकड़ के बराबर ओले भी जिले में गिरे, जिससे फसलों के नुकसान पहुचा है। इसके साथ ही गत दिवस दिन भर सूर्य भगवान के दर्शन नही हुए।
बारिश होने के कारण वातावरण मे ठण्डक घुल गई जिससे नगर वासी दिन भर गर्म कपड़ों से लदे हुए नजर आए। विदित हो कि बीते दिवस भी बारिश के साथ ओलो के गिरने से किसानों की भारी संख्या में फसलों को नुकसान पहुचा था। लगातार ओलो की वजह से फसल नुकसानी होने पर किसान अब चिंचिंत दिखाई दे रहे है। जिले में आसामयिक वर्षा एवं ओला गिरने से फसलों का नुकसान हो रहा है। 19 मार्च 2020 को जिले में सुबह से ही वर्षा के साथ ओला गिरनें से फसलों को नुकसान पहुचा है। कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वर्षा एवं ओले से फसलों को होने वाले नुकसान का राजस्व अमले के साथ भ्रमण कर आकलन सुनिश्चित करे। नेत्रांकन के आधार पर परीक्षण कर फसलो को होने वाले नुकसान की जानकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय की राहत शाखा को अविलंब उपलब्ध कराए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.