कुपोषण का दंश दूर करने जागरूक कर रहे कोरोना वॉलंटियर्स

गांव-गांव जाकर लोगों को बता रहे क्या करें उपाय

<p>कुपोषण का दंश दूर करने जागरूक कर रहे कोरोना वॉलंटियर्स</p>

उमरिया. कमिश्नर राजीव शर्मा व उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जन अभियान परिषद के जिला समंवयक के मार्गदर्शन में पंजीकृत कोरोना वॉलंटियर्स संवेदना अभियान को तीव्र गति देते हुए 10 दिनों से लगातार कुपोषण को लेकर अभियान चला लोगो को जागरुक कर रहे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कल्पना सिंह राठौर ने बताया कि वार्ड नम्बर के 14 पाली में माह के तीसरे मंगलवार को 0 माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण के माध्यम से प्रतिराशित किया जाता है। जिसमे गर्भवती माताएं स्तनपान करवाने वाली माताएं, किशोरी बालिका है उनकी भी स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण किया जाता है। साथ में पोषण आहार व स्वास्थ्य जांच और कोविड-19 का पालन करते हुए उसके बचाव एवं वैक्सीनेशन के लिए जानकारी दी जाती है और वैक्सीनेशन जो नहीं करवाया है उस व्यक्ति से लगवाने के लिए आग्रह किया जाता है। हम आशा कार्यकर्ता व कोरोना वॉलंटियर्स के द्वारा लोगो को जागरूक करने का कार्य कयिा जा रहा है। हम कैसे लड़ सकते हैं इसमें आयरन युक्त भोजन की उपलब्धता के बारे में और उसका स्वास्थ्य कैसे अच्छा रह सकता है वह निरोगी रह सकते हैं उसके बारे में पूरी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इस कार्यक्रम में ऊषा कार्यकर्ता किरण सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कल्पना सिंह, कोरोना वॉलंटियर हिमांशु तिवारी, पारस सिंह, महेंद्र तिवारी, सहायिका शांति कोल एवं सभी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.